ठगी के इन तरीकों से जालसाज उड़ा रहे आपकी मेहनत की कमाई, सावधान रहें सतर्क रहें

नाहन : जैसे-जैसे ऑनलाइन को लेकर लोगों में जागरूकता बढ़ रही है, वैसे वैसे साइबर क्रिमिनल्स भी जालसाजी के तरीकों में बदलाव कर रहे हैं। आए दिन ठगी के नए तरीकों से लोगों की मेहनत की कमाई पर चपत लग रही है।
इसी के चलते आज पांवटा साहिब सहायक पुलिस अधीक्षक अदिति सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि आए दिन बढ रहे आँनलाइन ठगी के मामलों में लोगों को ठगने के लिए एक विदेशी स्टॉक ट्रेडिंग कंपनी की फर्जी वेबसाइट और ऐप के साथ-साथ एक व्हाट्सएप ग्रुप का भी इस्तेमाल किया जा रहा है और कई लोग इस धोखाधड़ी/ठगी का शिकार हो चुके हैं और अब उन्हें उनका पैसा वापस नहीं मिल पा रहा है।

ऑनलाइन

सैकड़ों लोगो को ऑनलाइन ट्रेडिंग प्लेटफॉर्म से जोड़ा जा रहा है। कुछ फर्जी धोखेबाज खुद को निवेशक बताकर ग्रुप में फर्जी निवेश और अपने संबंधित बैंकों से निकासी का दावा करते हुए बातचीत करते रहते हैं। ये जालसाज हर दिन करोड़ों रुपये लूट रहे हैं। नकली टिप्पणियों के कारण लोग अधिक लाभ कमाने के लिए ट्रेडिंग में अधिक पैसा निवेश करने के लिए प्रलोभित होते है। पैस वापस मांगने के समय ये कम्पनी के लोग कोई भी जवाब देना बंद कर देते है।
सहायक पुलिस अधीक्षक ने लोगों से अपील की कि ऐसे नकली व्यापार और निवेश के अवसरों से सावधान रहें। ऑनलाइन ट्रेडिंग और ऐसे व्हाट्सएप ग्रुप तथा ऐप पर कभी भरोसा न करें और ऐसी ऑनलाईन ठगी से सावधान रहे इसके साथ साथ अपने आस पड़ोस के लोगो को भी आँनलाईन ठगी के बारे मे जागरुक करे।

Photo of author

पंकज जयसवाल

पंकज जयसवाल, हिल्स पोस्ट मीडिया में न्यूज़ रिपोर्टर के तौर पर खबरों को कवर करते हैं। उन्हें पत्रकारिता में करीब 2 वर्षों का अनुभव है। इससे पहले वह समाज सेवी संगठनों से जुड़े रहे हैं और हजारों युवाओं को कंप्यूटर की शिक्षा देने के साथ साथ रोजगार दिलवाने में महत्वपूर्ण भूमिका अदा की है।