ददाहू ए.के.एम. स्कूल ने पौधे लगाकर मनाया पर्यावरण दिवस

Photo of author

By संवाददाता

श्री रेणुका जी: ए.के.एम. सीनियर सेकेंडरी स्कूल ददाहू ने पर्यावरण दिवस आस पास पौधे लगाकर मनाया । विद्यालय के सभी छात्र छात्राओं ने इस अवसर पर कार्यक्रम में बढ़ चढ़कर भाग लिया। विद्यालय में तीनों ग्रुप मां रेणुका हाउस, मां शारदा हाउस, भगवान परशुराम हाउस के छात्र छात्राओं ने अध्यापकों के साथ मिलकर अपने स्कूल के कैंपस में पौधारोपण किया। जिसमें अनार, कचनार, रीठा व कई प्रकार के पौधे अपने स्कूल की भूमि में रोपित किए ।

dadahu akm

पौधरोपण के बाद स्कूल के छात्र-छात्राओं द्वारा ददाहू बाजार में पर्यावरण के सरक्षण को लेकर रैली भी निकाली । यह रैली ददाहू बाजार से थाना परिसर होते हुए स्कूल पहुंची। स्कूल के प्रधानाचार्य सुरेंद्र कुमार ने जानकारी देते हुए बताया कि ए.के.एम. सीनियर सेकेंडरी स्कूल में पर्यावरण दिवस के अवसर पर सभी बच्चों ने पर्यावरण की महत्वता को समझते हुए लोगों को जागरूक करने का काम किया है | इस अवसर पर पर्यावरण पर हो रहे बदलाव को अपने अभिनय के द्वारा पर्यावरण का संदेश भी दिया गया। उन्होंने बताया कि स्कूल में कई प्रकार की प्रतियोगिता भी करवाई गई।  छात्र-छात्राओं को स्कूल की तरफ से ईनाम भी वितरित किए गए । इस दौरान बच्चों सहित स्कूल स्टाफ उपस्थित रहा ।