सोलन के ददोग प्राइमरी स्कूल ने मनाया वार्षिक उत्सव

Photo of author

By Hills Post

सोलन: जिला सोलन के प्राइमरी स्कूल ददोग का वार्षिक उत्सव उत्साह और हर्षोउल्लास के साथ मनाया गया। इस कार्यक्रम में कमांडिंग ऑफिसर, 1 एचपी गल्र्स बटालियन एनसीसी सोलन कर्नल संजय शांडिल ने बतौर मुख्यातिथि शिरकत की।  इस अवसर पर अपने संबोधन में कर्नल संजय शांडिल ने छात्रों और शिक्षकों के प्रयासों की सराहना की और इस शानदार कार्यक्रम के आयोजन के लिए बधाई दी। उन्होंने समग्र शिक्षा के महत्व पर जोर दिया, जिसमें अकादमिक के साथ-साथ सह-पाठ्यक्रम गतिविधियां भी शामिल हैं, ताकि समग्र रूप से विकसित व्यक्तित्व का निर्माण हो सके।

solan darog

इस मौके पर स्कूली बच्चों ने नृत्य, गीत और नाटक प्रस्तुत कर अपनी प्रतिभा और रचनात्मकता का प्रदर्शन किया, जिसे लोगों ने सराहा। बच्चों की  देशभक्ति, शिक्षा और सामुदायिक मूल्यों जैसे विषयों दी प्रस्तुतियों ने सभी का मन मोहा। वार्षिक उत्सव के दौरान मुख्यातिथि कर्नल संजय शांडिल ने छात्रों को उनकी शैक्षणिक, खेल और अन्य सह-पाठ्यक्रम गतिविधियों में उपलब्धियों के लिए ट्रॉफी, प्रमाण पत्र और पदक प्रदान किए।कार्यक्रम का समापन विद्यालय के प्रधानाचार्य द्वारा धन्यवाद ज्ञापन के साथ हुआ, जिसमें मुख्य अतिथि, अभिभावकों और सभी उपस्थित लोगों का इस आयोजन को यादगार बनाने के लिए आभार व्यक्त किया गया।

Photo of author

Hills Post

हम उन लोगों और विषयों के बारे में लिखने और आवाज़ बुलंद करने का प्रयास करते हैं जिन्हे मुख्यधारा के मीडिया में कम प्राथमिकता मिलती है ।