संवाददाता

डगशाई स्कूल ने मनाया विश्व एड्स दिवस

सोलन: राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय डगशाई में विश्व एड्स दिवस का आयोजन किए गया, जिसकी अध्यक्षता प्रधानाचार्य कमल किशोर शर्मा ने की । शर्मा ने कहा कि विश्व एड्स दिवस 1 दिसंबर को हर साल मनाया जाता है, जिसका उद्देश्य एचआईवी संक्रमण के प्रसार की वजह से एड्स महामारी के प्रति जागरूकता बढाना, और इस बीमारी से जिसकी मौत हो गई है उनका शोक मनाना है।

dagshai school aids day

इस मौके पर विज्ञान अध्यापिका आरती चांगरा ने बच्चों को जागरूक किया और एच आई वी संक्रमण कैसे फैलता है विस्तार से बताया। बच्चों द्वारा एड्स का चिन्ह बनया गया । इस मौके पर सभी स्टाफ सदस्य मौजूद रहे।

dagshai school aids day1