नाहन : परिवहन विभाग सिरमौर, हिमाचल प्रदेश द्वारा चयनित 45 बस रूटों पर स्टेज कैरिज वाहनों (टेम्पो ट्रैवलर) के संचालन हेतु आवेदन की अंतिम तिथि को 30 जून से बढ़ाकर अब 14 जुलाई 2025 कर दिया गया है।
यह जानकारी देते हुए क्षेत्रीय परिवहन अधिकारी (आरटीओ) सोना चौहान ने बताया कि इन रूटों के लिए ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया 9 जून से शुरू की गई थी। सभी रूट फॉर्मुलेशन कमेटी की अनुशंसा पर तय किए गए हैं और इनमें से कोई भी रूट हिमाचल पथ परिवहन निगम (HRTC) द्वारा सरेंडर नहीं किया गया है।

उन्होंने बताया कि चयनित मार्गों की सूची, आवेदन की शर्तें और विस्तृत विवरण विभाग की वेबसाइट https://himachal.nic.in/transport/ पर उपलब्ध हैं। इच्छुक आवेदक निर्धारित तिथि तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।
आरटीओ सोना चौहान ने बताया कि यह पहल ग्रामीण और दुर्गम क्षेत्रों में बेहतर परिवहन सेवाएं उपलब्ध कराने के उद्देश्य से की गई है। उन्होंने क्षेत्र के सभी इच्छुक निजी बस संचालकों से आग्रह किया है कि वे इस अवसर का लाभ उठाएं और नियमानुसार आवेदन प्रक्रिया पूरी करें।