सिरमौर: 45 बस रूटों के लिए स्टेज कैरिज आवेदनों की तिथि 14 जुलाई तक बढ़ी

नाहन : परिवहन विभाग सिरमौर, हिमाचल प्रदेश द्वारा चयनित 45 बस रूटों पर स्टेज कैरिज वाहनों (टेम्पो ट्रैवलर) के संचालन हेतु आवेदन की अंतिम तिथि को 30 जून से बढ़ाकर अब 14 जुलाई 2025 कर दिया गया है।

यह जानकारी देते हुए क्षेत्रीय परिवहन अधिकारी (आरटीओ) सोना चौहान ने बताया कि इन रूटों के लिए ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया 9 जून से शुरू की गई थी। सभी रूट फॉर्मुलेशन कमेटी की अनुशंसा पर तय किए गए हैं और इनमें से कोई भी रूट हिमाचल पथ परिवहन निगम (HRTC) द्वारा सरेंडर नहीं किया गया है।

स्टेज कैरिज

उन्होंने बताया कि चयनित मार्गों की सूची, आवेदन की शर्तें और विस्तृत विवरण विभाग की वेबसाइट https://himachal.nic.in/transport/ पर उपलब्ध हैं। इच्छुक आवेदक निर्धारित तिथि तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।

आरटीओ सोना चौहान ने बताया कि यह पहल ग्रामीण और दुर्गम क्षेत्रों में बेहतर परिवहन सेवाएं उपलब्ध कराने के उद्देश्य से की गई है। उन्होंने क्षेत्र के सभी इच्छुक निजी बस संचालकों से आग्रह किया है कि वे इस अवसर का लाभ उठाएं और नियमानुसार आवेदन प्रक्रिया पूरी करें।

Photo of author

पंकज जयसवाल

पंकज जयसवाल, हिल्स पोस्ट मीडिया में न्यूज़ रिपोर्टर के तौर पर खबरों को कवर करते हैं। उन्हें पत्रकारिता में करीब 2 वर्षों का अनुभव है। इससे पहले वह समाज सेवी संगठनों से जुड़े रहे हैं और हजारों युवाओं को कंप्यूटर की शिक्षा देने के साथ साथ रोजगार दिलवाने में महत्वपूर्ण भूमिका अदा की है।