Hills Post

सोलन DAV स्कूल ने मनाई रेजिंग सेरेमनी

सोलन:  वन एचपी गल्र्ज ब्टालियन सोलन ने डीएवी न्यू शिमला में ट्रूप की रेजिंग सेरेमनी का आयोजन किया। कार्यक्रम में  वन एचपी गल्र्ज ब्टालियन के कमांडिंग ऑफिसर कर्नल संजय शांडिल ने बतौर मुख्यातिथि शिरकत की। इस अवसर पर एनसीसी कैडेट्स को संबोधित करते हुए गुरू के महत्व पर विस्तार से प्रकाश डाला। उन्होंने कहा कि गुरू का स्थान भगवान से भी ऊंचा होता है।

dav

उन्होंने कहा कि एनसीसी का लक्ष्य युवाओं में चरित्र निर्माण, अनुशासन, नेतृत्व के गुणों और सेवा के आदर्शों का विकसित करना है। एनसीसी से स्वत: ही व्यक्तित्व विकास व लीडरशिप के गुण विकसित होते हैं,जो हमें समाज के लिए उपयोगी नागरिक बनाते हैं।

 इस कार्यक्रम में पूनम शांडिल, सूबेदार मेजर सुरेंद्र  गल्र्ज कैडेट इंस्ट्रस्क्टर शैली, स्कूल के प्रिंसिपल राकेश कुमार चंदेल, एनसीसी प्रभारी सुषमा वर्मा समेत अन्य मौजूद रहे।

Demo