संवाददाता

भारत को जानो क्विज प्रतियोगिता में दयानंद आदर्श विद्यालय अव्वल

 सोलन: भारत विकास परिषद् सोलन ने भारत को जानो क्विज व राष्ट्रीय समूह गान प्रतियोगिता का आयोजन किया। चिकित्सक व समाज सेवी डॉ.एमपी सिंघल इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि रहे।

 इन स्कूलों ने लिया भाग

bharat

भारत को जानो क्विज व राष्ट्रीय समूह गान प्रतियोगिता के अंतिम चरण में दयानंद आदर्श विद्यालय सन्नी साइड, सरस्वती विद्या मंदिर सोलन, बाल भारती स्कूल सोलन, गीता आदर्श स्कूल सोलन, गुरुकुल इंटरनेशनल स्कूल सोलन व एस.एस.एन.कुमारहट्टी के 100 बच्चों ने भाग लिया।

 ये बने विजेता

भारत को जानो क्विज के वरिष्ठ वर्ग में दयानंद आदर्श विद्यालय सन्नी साइड प्रथम,  गीता आदर्श सोलन दूसरे स्थान पर और  बाल भारती स्कूल सोलन तीसेर स्थान पर रहा। कनिष्ठ वर्ग में पहले स्थान पर दयानंद आदर्श विद्यालय सन्नी साइड,दूसरे स्थान पर गीता आदर्श स्कूल व तीसरे स्थान पर गुरुकुल इंटरनेशनल स्कूल सोलन रहा।

 राष्ट्रीय समूह गान प्रतियोगिता में गीता आदर्श स्कूल प्रथम, बाल भारती स्कूल द्वितीय  और सरस्वती विद्या मंदिर सोलन तृतीय रहा। मुख्य अतिथि ने सभी को  ट्रोफी ,प्रमाणपत्र तथा मैडल देकर सम्मानित किया।

प्रांत स्तर की प्रतियोगिता में ये टीम लेगी भाग

भारत विकास परिषद् सोलन के सचिव एवं मीडिया प्रभारी डॉ. राम गोपाल शर्मा ने बताया कि 5 नवम्बर 23 सोलन में ही प्रस्तावित भारत विकास परिषद् की  प्रान्त स्तरीय प्रतियोगिता में भारत को जानो क्विज के वरिष्ठ तथा कनिष्ठ वर्ग में दयानंद आदर्श विद्यालय सन्नी साइड स्कूल की टीम व राष्ट्रीय समूहगान प्रतियोगिता में गीता आदर्श सोलन की टीम भाग लेगी।

 इससे पहले भारत विकास परिषद् सोलन शाखा के अध्यक्ष कर्नल अरुण कैंथला,कार्यक्रम के प्रोजेक्ट हेड डॉ.सत्यव्रत भारद्वाज, अजय ठाकुर व देवन्द्र गुप्ता ने मुख्य अतिथि को पुष्प गुच्छ ,टोपी,मफलर एवं स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया। महेंद्र ठाकुर क्विज मास्टर व रोशन जसवाल,जिया लाल ठाकुर व नरेंद्र धीमान समूह गान प्रतियोगिता के निर्णायक रहे।

 इस मौके पर डॉ.मुकेश प्रभाकर ,ब्रज मोहन सरकेक,अशोक टंडन ,कमल किशोर शर्मा, नीलम शर्मा, दीपांजली शर्मा विनोद गुप्ता ,नरेश गुप्ता, हिमांशु, पवन शर्मा, सावित्री गुलेरिया ,डॉ.डी.सी. गुलेरिया,अमर सिंह वोहरा,प्रदीप ममगाई, ,डिम्पल शर्मा, डॉ. हरमीत कौर, रजनी प्रभाकर,सावित्री शर्मा,डॉ.मंगला,उमा टंडन  ,डॉ.कमलेश कंवर,सूरज प्रकाश, बिशन ,किरण ठाकुर, विनोद शर्मा,रवि शर्मा आदि मौजूद रहे।