DBU अमेरिकास ने कैरेबियन में लहराया परचम, बनी शीर्ष भारतीय मूल की मेडिकल यूनिवर्सिटी

Photo of author

By Hills Post

सोलन: देश भगत यूनिवर्सिटी अमेरिकास (DBU Americas) ने अंतरराष्ट्रीय चिकित्सा शिक्षा के क्षेत्र में एक बड़ी संस्थागत उपलब्धि हासिल की है। यूनिवर्सिटी को सेंट विंसेंट और ग्रेनेडाइंस के राष्ट्रीय प्रत्यायन बोर्ड (NAB) से 4 में से 3.11 की प्रभावशाली रेटिंग प्राप्त हुई है, जिसे आधिकारिक तौर पर ए+ ग्रेड के समकक्ष माना जाता है। इस रेटिंग के साथ ही DBU अमेरिकास कैरेबियाई क्षेत्र में संचालित होने वाली भारतीय मूल की सबसे उच्च रेटिंग वाली मेडिकल यूनिवर्सिटियों की श्रेणी में शामिल हो गई है।

सोलन में मीडियाकर्मियों के साथ बातचीत के दौरान देश भगत यूनिवर्सिटी के वाइस चांसलर डॉ. हर्ष सदावर्ती ने इस उपलब्धि की जानकारी दी। उन्होंने कहा कि यह मान्यता यूनिवर्सिटी की वैश्विक उत्कृष्टता, शैक्षणिक अखंडता और भविष्य के लिए तैयार चिकित्सा पेशेवरों के विकास के प्रति उनकी अटूट प्रतिबद्धता का प्रमाण है।

डॉ. सदावर्ती ने विस्तार से बताया कि NAB द्वारा दी गई यह रेटिंग कई कठोर मापदंडों पर आधारित है। इनमें शैक्षणिक प्रशासन और नेतृत्व, अमेरिका-संरेखित (US-aligned) एमडी पाठ्यक्रम डिजाइन, फैकल्टी की योग्यता, अनुसंधान आउटपुट, छात्र सहायता प्रणाली और आधुनिक बुनियादी ढांचा शामिल हैं। इस मान्यता ने DBU अमेरिकास को उन चुनिंदा कैरेबियाई चिकित्सा संस्थानों के समूह में ला खड़ा किया है जो अपने मजबूत गुणवत्ता आश्वासन और अंतरराष्ट्रीय मानकों के लिए जाने जाते हैं।

यह उपलब्धि छात्रों के लिए वैश्विक अवसरों के द्वार खोलेगी, जिससे वे संयुक्त राज्य अमेरिका (USMLE), यूनाइटेड किंगडम (PLAB), कनाडा (MCCQE) और भारत (FMGE/NExT) जैसी प्रमुख मेडिकल लाइसेंसिंग परीक्षाओं के लिए पात्र होंगे। यह FAIMER (ID: F0006367) के माध्यम से यूनिवर्सिटी की वैश्विक साख को भी मजबूत करता है।

इस अवसर पर डीबीयू अमेरिकास के संचालन निदेशक इंजीनियर अरुण मलिक ने संस्थान के शैक्षणिक मॉडल पर प्रकाश डाला। उन्होंने बताया कि डीबीयू अमेरिकास, देश भगत यूनिवर्सिटी (भारत) का कैरेबियन स्थित मेडिकल विंग है, जो अमेरिकी शैली का एमडी कार्यक्रम प्रदान करता है। इसके तहत छात्रों को सेंट विंसेंट और ग्रेनेडाइंस में प्री-क्लीनिकल शिक्षा दी जाती है, जबकि अमेरिका, ब्रिटेन और कैरिबियन में क्लिनिकल रोटेशन (इंटर्नशिप) के अवसर प्रदान किए जाते हैं। उन्होंने जोर देकर कहा कि यूनिवर्सिटी का पूरा फोकस छात्रों को वैश्विक मेडिकल लाइसेंस और अंतरराष्ट्रीय रेजीडेंसी प्लेसमेंट के लिए तैयार करने पर है, ताकि वे आधुनिक स्वास्थ्य सेवा के क्षेत्र में सफल करियर बना सकें।

Photo of author

Hills Post

हम उन लोगों और विषयों के बारे में लिखने और आवाज़ बुलंद करने का प्रयास करते हैं जिन्हे मुख्यधारा के मीडिया में कम प्राथमिकता मिलती है ।