DC सिरमौर ने पच्छाद क्षेत्र के लझोगडी में आपदा ग्रस्त मकानो तथा उच्च विद्यालय का किया निरीक्षण

Demo ---

नाहन : उपायुक्त सिरमौर सुमित खिम्टा ने आज पच्छाद उप मंडल की ग्राम पंचायत नैना टिक्कर के अंतर्गत आपदा के दौरान पूर्ण रूप से क्षतिग्रस्त हुए मकान प्रभावित परिवारां से मिलकर मकान के पुनः निर्माण कार्य का जायजा लिया।

उपायुक्त ने बताया कि प्रदेश सरकार द्वारा आपदा के दौरान पूरी तरह क्षतिग्रस्त हुए मकानों के निर्माण के लिए 7 लाख रुपये की राशि प्रति परिवार विशेष राहत पैकेज प्रदान की जा रही है। जिसके तहत उन्होंने आज पच्छाद क्षेत्र के गांव थलेडी माधो का नाल, लझोगडी व थाल्पा के अमर सिंह गांव थलेडी माधो का नाल, उषा देवी पत्नी राजेश कुमार व राजेश कुमार पुत्र ईश्वर दत गांव लझोगडी, धर्म सिंह, सतपाल, नौखी राम, गांव थाल्पा के गृह निर्माण का जायजा लिया। इस दौरान उपायुक्त के साथ तहसीलदार पच्छाद प्रवीण कुमार सहित राजस्व विभाग के अन्य अधिकारी व कर्मचारी भी उपस्थित रहे।

dc in pachhhad

उपायुक्त सिरमौर सुमित खिम्टा ने पच्छाद क्षेत्र के उच्च पाठशाला लझोगड़ी का औचक निरीक्षण किया तथा विद्यालय में चल रही शैक्षणिक गतिविधियों की जानकारी ली तथा कक्षाओं में जाकर विद्यार्थियों से संवाद भी किया।

उपायुक्त ने शिक्षकों को निर्देश देते हुए कहा कि बच्चों को पढाई के साथ-साथ खेलकूद व बौद्धिक विकास संबंधी अतिरिक्त गतिविधियों के साथ जोड़ा जाना आवश्यक है। उन्होंने कहा कि पढाई के अतिरिक्त विद्यार्थियों को बुनियादी ज्ञान व देश-प्रदेश तथा जिला संबंधी सामान्य ज्ञान की जानकारी अवश्य होनी चाहिए ताकि प्रतिस्पर्धा के दौर में अपने आप को सक्षम बनाकर आगे बढ़ सके।

उन्होंने कहा कि विद्यार्थियों को गुणात्मक शिक्षा प्रदान करने में शिक्षकों की महत्वपूर्ण भूमिका रहती है और एक अनुभवी शिक्षक ही स्कूली बच्चों में अध्ययन को लेकर आ रही कमी को परख सकता है। इस दौरान उन्होंने विद्यालय में चलाये जा रहे मिड डे मील के तहत विद्यार्थियों को उपलब्ध करवाये जा रहे भोजन की गुणवत्ता भी जांची तथा स्कूल प्रबंधन को बच्चों को उपलब्ध कराये जाने वाला मिड डे मील की गुणवत्ता बनाए रखने के निर्देश दिये।