सोलन: नशे से बचने की विद्यार्थियों को दी जानकारी

Demo ---

सोलन: राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय डगशाई में स्कूली बच्चों को नशे से बचने की जानकारी दी गई | कार्यक्रम में विंध्यांचल हाउस की छात्रा वंशिका द्वारा नशे एवं उसके उपयोग से बचने हेतु विद्यार्थियों को जानकारी दी गई। प्रधानाचार्य कमल किशोर शर्मा द्वारा भी विद्यार्थियों को नशे से बचने की जानकारी दी गई। प्रधानाचार्य ने कहा कि विद्यार्थियों को इस प्रकार के मादक पदार्थों के सेवन से बचना चाहिए |

school solan

उन्होंने कहा कि सभी को आस-पड़ोस एवं समाज में नशे का उपयोग कर रहे लोगों को भी इससे होने वाली हानियों के प्रति जानकारी प्रदान करनी चाहिए । प्रधानाचार्य ने बताया कि विद्यालय में नशे संबंधित गतिविधियों हेतु देवी चंद प्रवक्ता कॉमर्स की अध्यक्षता में विद्यार्थियों की एक कमेटी का गठन भी किया गया है जो कि समय समय पर विद्यार्थियों पर नजर बनाए रखी हुई है अगर कोई भी विद्यार्थी इस प्रकार की गतिविधियों में पाया गया उसे विद्यालय से तुरंत निष्कासित किया जाएगा।