दीप्ति शर्मा ने बनाया अनोखा रिकॉर्ड, 38 साल बाद भारतीय महिला क्रिकेट इतिहास में हुआ ऐसा

Photo of author

By पंकज जयसवाल

भारतीय महिला क्रिकेट टीम की ऑलराउंडर दीप्ति शर्मा ने इंग्लैंड के खिलाफ खेले जा रहे एकमात्र टेस्ट मैच में अपने प्रदर्शन से अनोखा रिकॉर्ड बनाया। दीप्ति शर्मा ने भारत की बल्लेबाज़ी के दौरान 67 रन बनाये थे व् गेंदबाजी में दीप्ति ने 5.3 ओवर में सिर्फ 7 रन देकर 5 विकेट हासिल किये। वह एक मैच में 5 विकेट और अर्धशतक लगाने वाली दूसरी भारतीय महिला क्रिकेटर बनी।

इससे पहले वर्ष 1985 में शुभांगी कुलकर्णी ने न्यूजीलैंड के खिलाफ अहमदाबाद में खेले गए मैच में 79 रन की पारी बनाने के साथ गेंदबाजी में 99 रन देकर 6 विकेट लिए थे।

Photo of author

पंकज जयसवाल

पंकज जयसवाल, हिल्स पोस्ट मीडिया में न्यूज़ रिपोर्टर के तौर पर खबरों को कवर करते हैं। उन्हें पत्रकारिता में करीब 2 वर्षों का अनुभव है। इससे पहले वह समाज सेवी संगठनों से जुड़े रहे हैं और हजारों युवाओं को कंप्यूटर की शिक्षा देने के साथ साथ रोजगार दिलवाने में महत्वपूर्ण भूमिका अदा की है।