दीप्ति शर्मा ने बनाया अनोखा रिकॉर्ड, 38 साल बाद भारतीय महिला क्रिकेट इतिहास में हुआ ऐसा

भारतीय महिला क्रिकेट टीम की ऑलराउंडर दीप्ति शर्मा ने इंग्लैंड के खिलाफ खेले जा रहे एकमात्र टेस्ट मैच में अपने प्रदर्शन से अनोखा रिकॉर्ड बनाया। दीप्ति शर्मा ने भारत की बल्लेबाज़ी के दौरान 67 रन बनाये थे व् गेंदबाजी में दीप्ति ने 5.3 ओवर में सिर्फ 7 रन देकर 5 विकेट हासिल किये। वह एक मैच में 5 विकेट और अर्धशतक लगाने वाली दूसरी भारतीय महिला क्रिकेटर बनी।

deepti 1

इससे पहले वर्ष 1985 में शुभांगी कुलकर्णी ने न्यूजीलैंड के खिलाफ अहमदाबाद में खेले गए मैच में 79 रन की पारी बनाने के साथ गेंदबाजी में 99 रन देकर 6 विकेट लिए थे।

Demo