हिमाचल के मेडिकल कॉलेजों में बेहतरीन स्वास्थ्य सुविधाएं होंगी उपलब्ध: मुख्यमंत्री

Photo of author

By Hills Post

शिमला: मुख्यमंत्री ठाकुर सुखविंद्र सिंह सुक्खू से आज प्रदेश चिकित्सा एवं दंत चिकित्सा शिक्षक संघ के एक प्रतिनिधिमंडल ने अध्यक्ष डॉ. बलवीर वर्मा और महासचिव डॉ. पीयूष कपिला के नेतृत्व में ओक ओवर में भेंट की और उन्हें अपनी मांगों से अवगत करवाया। मुख्यमंत्री ने प्रतिनिधिमंडल को उनकी मांगों पर सहानुभूतिपूर्वक विचार करने का आश्वासन दिया। 

मुख्यमंत्री ने चिकित्सा महाविद्यालयों में आधुनिक तकनीक अपनाने पर बल दिया और कहा कि राज्य सरकार इन संस्थानों को सुदृढ़ करने के लिए हर संभव सहायता प्रदान करेगी।  

उन्होंने कहा कि चिकित्सा विभाग को सभी चिकित्सा महाविद्यालयों में बेहतरीन चिकित्सा उपकरण स्थापित करने के निर्देश दिए गए हैं ताकि मरीजों को गुणात्तमक स्वास्थ्य सेवाएं सुनिश्चित की जा सकें। उन्होंने सभी चिकित्सा महाविद्यालयों में आधुनिक प्रयोगशालाओं की स्थापना पर भी बल दिया। उन्होंने कहा कि वर्तमान प्रदेश सरकार राज्य के लोगों को उनके घर-द्वार के निकट बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं प्रदान करने के लिए कृतसंकल्प है। इसके अतिरिक्त, उन्होंने शिमला कैंसर अस्पताल में रोगी देखभाल सुविधाओं को बढ़ाने के उपायों की समीक्षा की और अधिकारियों को आईजीएमसी शिमला में पैट स्कैन मशीन स्थापित करने के कार्य में तेजी लाने के निर्देश दिए

मुख्यमंत्री ने कहा कि हमीरपुर में कैंसर उपचार के लिए उत्कृष्टता केंद्र स्थापित किया जा रहा है, जहां कैंसर रोगियों की देखभाल के लिए बेहतर सुविधाएं उपलब्ध होंगी। उन्होंने कहा कि इस केंद्र में पैट स्कैन मशीन और लिनैक मशीन भी स्थापित होगी। लिनैक मशीन का उपयोग लक्षित कैंसर उपचार के लिए किया जाता है और इसके दुष्प्रभाव बहुत कम होते हैं। उन्होंने कहा कि मेडिकल कॉलेज कैडर के विलय के संबंध में यथास्थिति बनाई रखी जाएगी।

Photo of author

Hills Post

हम उन लोगों और विषयों के बारे में लिखने और आवाज़ बुलंद करने का प्रयास करते हैं जिन्हे मुख्यधारा के मीडिया में कम प्राथमिकता मिलती है ।