नाहन : चोरी के मामले में पुलिस की कार्यप्रणाली से असंतुष्ट सुमेरचंद के समर्थन में शंभूवाला के ग्रामीणों का एक प्रतिनिधिमंडल डीसी सिरमौर सुमित खिमटा से मिला। ग्रामीणों ने इस चोरी के मामले में किसी अन्य एजेंसी से निष्पक्ष जांच करवाने की मांग की है।
सुमेर चंद ने बताया कि वर्ष 2023 में सितंबर माह में उनके घर से चोरी हुई थी। चोरी को लेकर पुलिस चौकी गन्नू घाट में मामला दर्ज किया गया था जिसमें उनके द्वारा चोरी हुए सामान की सूची पुलिस को सौंप गई थी। जिसमें 10 लाख रुपए के गहने और ₹50000 की नगदी शामिल थी ।
उन्होंने बताया कि उनके निजी प्रयासों से चोरी करने वालों की पहचान भी की गई थी जिन्होंने पुलिस के सामने अपना गुनाह भी कबूल किया था। चोरी करने वालों ने यह भी माना था कि उन्होंने चोरी का सामान पॉँवटा साहिब स्थित एक ज्वेलरी की दुकान में बेच दिया था। जिस पर पुलिस ने कोई कार्रवाई अमल में नहीं लाई। सुमेरचंद का आरोप है कि ना तो ज्वैलर से सामान बरामद किया गया और ना ही चोरों को सजा दी गई। पुलिस ने केवल 96000 रुपए की चोरी दिखा कर मामले को बंद कर दिया।
स्थानीय ग्रामीणों ने बताया कि 9 महीने का समय बीत जाने के बाद भी सुमेर चंद के घर में हुई चोरी का सामान बरामद नहीं हो सका। ग्रामीणों का आरोप है कि पुलिस ने दबाव में जाकर मामले को रफा दफा करने का प्रयास किया है जो कि न्याय संगत नहीं है। इसलिए आज उन्होंने डीसी सिरमौर सुमित खिमटा से मांग करते हुए कहा कि मामले में किसी अन्य एजेंसी से निष्पक्ष जांच करवाई जाए और पीड़ित का चोरी हुआ सामान बरामद किया जाए।