नाहन में नशा पीड़ितों के लिए विशेष साप्ताहिक OPD की मांग

Photo of author

By पंकज जयसवाल

नाहन : मेडिकल कॉलेज में नशा पीड़ित युवाओं के लिए सप्ताह में एक दिन विशेष ओपीडी (आउट पेशेंट डिपार्टमेंट) शुरू करने की मांग उठी है। इसका उद्देश्य नशे की लत से जूझ रहे युवाओं को निशुल्क परामर्श, चिकित्सकीय सहायता और पुनर्वास सुविधाएं प्रदान करना है। स्थानीय संस्था “ड्रॉप्स ऑफ होप सोसाइटी” के अध्यक्ष ईशान राव ने इस संबंध में विधायक अजय सोलंकी को एक ज्ञापन सौंपकर त्वरित कार्रवाई की अपील की।

संस्था का प्रस्ताव है कि मेडिकल कॉलेज में प्रत्येक सप्ताह एक निश्चित दिन नशामुक्ति केंद्र संचालित किया जाए, जहां मनोचिकित्सक, काउंसलर और डॉक्टरों की टीम युवाओं का मूल्यांकन कर उन्हें व्यसन मुक्ति के लिए चिकित्सीय व मनोवैज्ञानिक सहयोग दे।

ईशान राव ने बताया, “नशा पीड़ित युवा अक्सर शर्म या समाज के डर से इलाज नहीं करवाते। यदि सरकारी अस्पताल में ही विशेष ओपीडी शुरू होती है, तो उन्हें गोपनीयता के साथ इलाज और सही मार्गदर्शन मिलेगा।”

विधायक अजय सोलंकी ने इस प्रस्ताव को “समय की जरूरत” बताते हुए स्वास्थ्य विभाग को तत्काल कार्ययोजना बनाने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा, “नशे के खिलाफ हमारी सरकार जीरो टॉलरेंस की नीति पर काम कर रही है।
सोलंकी पिछले दो वर्षों से नशा मुक्ति अभियानों में सक्रिय हैं। शहरभर में “नशा नहीं, जीवन बचाओ” थीम पर होर्डिंग्स लगवाए गए हैं, जिन पर हेल्पलाइन नंबर के माध्यम से गुमनाम रिपोर्टिंग की सुविधा दी गई है।

ड्रॉप्स ऑफ होप सोसाइटी के सदस्यों का कहना है कि नशे की रोकथाम के लिए चिकित्सा सुविधाओं के साथ-साथ समुदाय आधारित जागरूकता भी जरूरी है। उन्होंने सुझाव दिया कि कॉलेजों में नियमित सेमिनार आयोजित कर युवाओं को नशे के दुष्परिणामों से अवगत कराया जाए।

Photo of author

पंकज जयसवाल

पंकज जयसवाल, हिल्स पोस्ट मीडिया में न्यूज़ रिपोर्टर के तौर पर खबरों को कवर करते हैं। उन्हें पत्रकारिता में करीब 2 वर्षों का अनुभव है। इससे पहले वह समाज सेवी संगठनों से जुड़े रहे हैं और हजारों युवाओं को कंप्यूटर की शिक्षा देने के साथ साथ रोजगार दिलवाने में महत्वपूर्ण भूमिका अदा की है।