आनंगनवाड़ी वर्कर्ज एवं साहियाकों को आ रही समस्याओं के बारे जिला कार्यक्रम अधिकारी को सौंपा माँग पत्र

Demo

नाहन : आज आंगनवाड़ी वर्कर्ज एवं हेल्परज यूनियन संबंधित सीटू का एक डेलिगेशन सीटू जिला महसचिव और जिला अध्यक्ष लाल सिंह और यूनियन की महासचिव वीणा शर्मा की अध्यक्षता मे जिला कार्यक्रम अधिकारी सुनीला शर्मा से मिला।

nahan 2

उन्होंने कहा जिला सिरमौर कमेटी आँगनवाड़ी वर्कर्ज एवं हेल्पर्ज को पेश आ रही संस्याओं की तरफ उनका ध्यान आकर्षित करना चाहती है। इस मांग पत्र में बतया गया जिला सिरमौर के हर गाँव स्तर पर आंगनवाड़ी वर्कर्ज एवं हेल्पर बड़ी मेहनत और ईमानदारी से विभाग का कार्य कर रही है, परन्तु इसके बावजूद भी शहरी और पंचायत स्तर पर दुर्गम इलाकों मे काम करने पर भी आँगनवाड़ी वर्करों और साहियकाओं को उनके मिलने वाले कानूनी अधिकार का समय से लाभ नहीं मिल पा रहा है। आँगनावाडी वर्कर्ज और हेल्पर को न वेतन समय से मिल रहा है और न हि किये गये अतिरिक्त कार्यों का भुगतान किया जा रहा है।
अध्यक्ष लाल सिंह और यूनियन की महासचिव वीणा शर्मा ने कहा समय रहते इन मांगो को पुरा किया जाये वरना मजबूरन हमें आंदोलन का सहारा लेना पड़ेगा। इस मौके पर देवकुमारी, शबनम, शीला, इंदु तोमर प्रोजेक्ट पौंटा व् ममता,कौशल्या, शयमा, मीरा,शामा प्रोजेक्ट शिलाई और शामा शर्मा प्रोजेक्ट सरहां आदि उपस्थित रही