नाहन में डेंगू ने लगाया दोहरा शतक

नाहन : नाहन शहर में डेंगू के मामले थमने का नाम नही ले रहे है।बीते 2 दिन में नाहन में डेंगू के 40 मामले सामने आये हैं। इनमे से अधिकतर मामले डेंगू का हॉटस्पॉट बने अमरपुर से ही है।अभी तक डेंगू के मामले 200 का आंकड़ा पार कर चुके है।

सीएम्ओ अजय पाठक ने बताया कि डेंगू के मामलों में लगातार बढ़ोतरी हो रही है। उन्होंने बताया की इसको लेकर स्वास्थ्य विभाग लगातार अलर्ट मोड पर है। आशा कार्यकर्त्ता लोगों के घरों में जा-जा कर डेंगू के बारे में लोगों को जागरूक कर रही हैं। डेंगू पर काबू पाने के लिए नगर पालिका द्वारा फोगिंग का कार्य रोज़ किया जा रहा है।

उन्होंने कहा कि लोग स्वास्थ्य विभाग का सहयोग नहीं कर रहे हैं। लोगों के घरों में गमलों में पानी खड़ा हुआ है, निर्माण स्थल पर पानी की बाल्टियां पड़ी है हालाकिं विभाग के लोग उनको खाली करवा रहे हैं स्वास्थ्य कार्यकर्त्ता डेंगू की जाँच के लिए घरो में जा रहे है परन्तु कुछ लोग जांच से बच रहे हैं। उन्होंने कहा कि हम जल्दी ही इस पर काबू पा लेंगे। उन्होंने लोगों से सहयोग की अपील की है।

Photo of author

पंकज जयसवाल

पंकज जयसवाल, हिल्स पोस्ट मीडिया में न्यूज़ रिपोर्टर के तौर पर खबरों को कवर करते हैं। उन्हें पत्रकारिता में करीब 2 वर्षों का अनुभव है। इससे पहले वह समाज सेवी संगठनों से जुड़े रहे हैं और हजारों युवाओं को कंप्यूटर की शिक्षा देने के साथ साथ रोजगार दिलवाने में महत्वपूर्ण भूमिका अदा की है।