नाहन में डेंगू ने लगाया दोहरा शतक

नाहन : नाहन शहर में डेंगू के मामले थमने का नाम नही ले रहे है।बीते 2 दिन में नाहन में डेंगू के 40 मामले सामने आये हैं। इनमे से अधिकतर मामले डेंगू का हॉटस्पॉट बने अमरपुर से ही है।अभी तक डेंगू के मामले 200 का आंकड़ा पार कर चुके है।

Demo --- Demo --- Demo --- Demo ---

सीएम्ओ अजय पाठक ने बताया कि डेंगू के मामलों में लगातार बढ़ोतरी हो रही है। उन्होंने बताया की इसको लेकर स्वास्थ्य विभाग लगातार अलर्ट मोड पर है। आशा कार्यकर्त्ता लोगों के घरों में जा-जा कर डेंगू के बारे में लोगों को जागरूक कर रही हैं। डेंगू पर काबू पाने के लिए नगर पालिका द्वारा फोगिंग का कार्य रोज़ किया जा रहा है।

dengue mosq nahan

उन्होंने कहा कि लोग स्वास्थ्य विभाग का सहयोग नहीं कर रहे हैं। लोगों के घरों में गमलों में पानी खड़ा हुआ है, निर्माण स्थल पर पानी की बाल्टियां पड़ी है हालाकिं विभाग के लोग उनको खाली करवा रहे हैं स्वास्थ्य कार्यकर्त्ता डेंगू की जाँच के लिए घरो में जा रहे है परन्तु कुछ लोग जांच से बच रहे हैं। उन्होंने कहा कि हम जल्दी ही इस पर काबू पा लेंगे। उन्होंने लोगों से सहयोग की अपील की है।


कुल्लू पुलिस ने 939 ग्राम चरस के साथ 2 आरोपी पकडे

कुल्लू: हिमाचल प्रदेश के कुल्लू जिला में स्थानीय पुलिस ने चरस के साथ 2 आरोपियों को पकड़ने में सफलता प्राप्त की है। पुलिस ने दो अलग-अलग मामलों में कुल 939 ग्राम चरस पकड़ी है। जानकारी के मुताबिक़ पहला मामला पतलीकूहल का बताया गया है, पुलिस ने डोहलूनाला में 30 वर्षीय धनी राम निवासी गांव संगटेहड़, ... Read more

माजरा पुलिस की बड़ी कार्रवाई: 1520 नशीले कैप्सूल के साथ पति-पत्नी गिरफ्तार

नाहन : पुलिस थाना माजरा की टीम ने नशे के कारोबार के खिलाफ बड़ी सफलता हासिल की है। जिले के एसएसपी रमन मीणा ने बताया पुलिस को गुप्त सूत्रों से सूचना मिली कि मिश्रवाला निवासी शोकत अली अपने घर और दुकान में नशीली दवाइयां बेचने का अवैध धंधा करता है। सूचना पर तुरंत कार्रवाई करते ... Read more