संवाददाता

नाहन शहर में तेजी से पांव पसार रहा डेंगू , फॉगिंग पर उठे सवाल 

नाहन: जिला मुख्यालय नाहन में डेंगू की बीमारी तेजी से पांव पसार रही है। एक जानकारी के अनुसार नाहन मेडिकल कॉलेज में प्रतिदिन 10 के करीब डेंगू के मरीज आ रहे हैं। हालांकि स्थिति से निपटने के लिए स्वास्थ्य विभाग व नगर परिषद के कर्मचारी पूरी तरह सचेत हैं, लेकिन फॉगिंग को लेकर सवाल उठाए जा रहे हैं । कई परिवारों के लगभग सभी सदस्य बीमार है, लेकिन यदि समय पर फॉगिंग होती को बीमारी को नियंत्रित किया जा सकता था |

daingu

अब जन स्वास्थ्य विभाग द्वारा जागरूकता कार्यक्रमों द्वारा लोगों को डेंगू के प्रति जागरूक किया जा रहा है। नगर परिषद के कर्मचारी गली मोहल्लों में फॉगिंग कर रहे हैं। इस कड़ी में सोमवार को नगर परिषद के कर्मचारियों ने शहर के विभिन्न गली मोहल्लों में फॉगिंग किया गया।  सोमवार को शहर के हरिपुर मोहल्ला, रानीताल, नगर परिषद के कर्मचारी द्वारा फॉगिंग की गई।  विभाग बीमारी पर जल्दी शिकंजा कसने का दावा कर रहा है। नगर परिषद के कर्मचारियों ने आम जनता से भी अपील की है कि हर कहीं गड्ढे में पानी ना एकत्रित होने दें, लेकिन आज ही नाहन अस्पतात के मुख्य द्वार पर गंदे पानी बहने की तस्वीरें वास्तविक्ता बयान करा रही हैं |

Demo