नाहन में डेंगू का खतरा बढ़ा, अमरपुर मोहल्ला बना हॉटस्पॉट

नाहन : मानसून आते ही चिलचिलाती धूप और गर्मी से राहत मिलती है, लेकिन बारिश के मौसम में हवा में नमी बढ़ने और गड्ढों में पानी जमा होने की वजह से वायरस, बैक्टीरिया और मच्छर पनपने लगते हैं। बारिश के दिनों में मच्छरों के काटने से सबसे ज्यादा डेंगू के मामले सामने आते हैं।

हिमाचल प्रदेश के सिरमौर के मुख्यालय नाहन में डेंगू ने पैर पसारना शुरू कर दिया है। अब तक नाहन में डेंगू के 30 मामले सामने आ चुके हैं। एमएस डॉ. अमिताभ जैन ने इस बात की जानकारी दी। उन्होंने बताया कि, डेंगू के ज्यादातर मामले अमरपुर इलाके से पाए गए हैं। मंगलवार को करीब आधा दर्जन लोग डेंगू पॉजिटिव पाए गए हैं।

dengue mosq nahan

उन्होंने बताया कि अस्पताल में सभी रोगियों को स्वास्थ्य सुविधाएं देने के लिए पुख्ता इंतजाम किए गए हैं। अमिताभ जैन ने लोगों से अपने आसपास के क्षेत्र में स्वच्छता बनाए रखने की भी अपील की। उन्होंने कहा कि बारिश का पानी एकत्रित न होने दें, ताकि डेंगू का मच्छर न पनपे और बीमारी न फैले। उन्होंने कहा कि हमारे पास डेंगू के टेस्टिंग व् इलाज की पूरी सुविधा है।

--- Demo ---
Photo of author

पंकज जयसवाल

पंकज जयसवाल, हिल्स पोस्ट मीडिया में न्यूज़ रिपोर्टर के तौर पर खबरों को कवर करते हैं। उन्हें पत्रकारिता में करीब 2 वर्षों का अनुभव है। इससे पहले वह समाज सेवी संगठनों से जुड़े रहे हैं और हजारों युवाओं को कंप्यूटर की शिक्षा देने के साथ साथ रोजगार दिलवाने में महत्वपूर्ण भूमिका अदा की है।