नाहन में डेंगू का खतरा बढ़ा, अमरपुर मोहल्ला बना हॉटस्पॉट

नाहन : मानसून आते ही चिलचिलाती धूप और गर्मी से राहत मिलती है, लेकिन बारिश के मौसम में हवा में नमी बढ़ने और गड्ढों में पानी जमा होने की वजह से वायरस, बैक्टीरिया और मच्छर पनपने लगते हैं। बारिश के दिनों में मच्छरों के काटने से सबसे ज्यादा डेंगू के मामले सामने आते हैं।

Demo --- Demo --- Demo --- Demo ---

हिमाचल प्रदेश के सिरमौर के मुख्यालय नाहन में डेंगू ने पैर पसारना शुरू कर दिया है। अब तक नाहन में डेंगू के 30 मामले सामने आ चुके हैं। एमएस डॉ. अमिताभ जैन ने इस बात की जानकारी दी। उन्होंने बताया कि, डेंगू के ज्यादातर मामले अमरपुर इलाके से पाए गए हैं। मंगलवार को करीब आधा दर्जन लोग डेंगू पॉजिटिव पाए गए हैं।

dengue mosq nahan

उन्होंने बताया कि अस्पताल में सभी रोगियों को स्वास्थ्य सुविधाएं देने के लिए पुख्ता इंतजाम किए गए हैं। अमिताभ जैन ने लोगों से अपने आसपास के क्षेत्र में स्वच्छता बनाए रखने की भी अपील की। उन्होंने कहा कि बारिश का पानी एकत्रित न होने दें, ताकि डेंगू का मच्छर न पनपे और बीमारी न फैले। उन्होंने कहा कि हमारे पास डेंगू के टेस्टिंग व् इलाज की पूरी सुविधा है।


कुल्लू पुलिस ने 939 ग्राम चरस के साथ 2 आरोपी पकडे

कुल्लू: हिमाचल प्रदेश के कुल्लू जिला में स्थानीय पुलिस ने चरस के साथ 2 आरोपियों को पकड़ने में सफलता प्राप्त की है। पुलिस ने दो अलग-अलग मामलों में कुल 939 ग्राम चरस पकड़ी है। जानकारी के मुताबिक़ पहला मामला पतलीकूहल का बताया गया है, पुलिस ने डोहलूनाला में 30 वर्षीय धनी राम निवासी गांव संगटेहड़, ... Read more

माजरा पुलिस की बड़ी कार्रवाई: 1520 नशीले कैप्सूल के साथ पति-पत्नी गिरफ्तार

नाहन : पुलिस थाना माजरा की टीम ने नशे के कारोबार के खिलाफ बड़ी सफलता हासिल की है। जिले के एसएसपी रमन मीणा ने बताया पुलिस को गुप्त सूत्रों से सूचना मिली कि मिश्रवाला निवासी शोकत अली अपने घर और दुकान में नशीली दवाइयां बेचने का अवैध धंधा करता है। सूचना पर तुरंत कार्रवाई करते ... Read more