ऊना, 5 फरवरी: उपायुक्त जतिन लाल ने सोमवार को प्रेम आश्रम विशेष स्कूल में जाकर बच्चों से मुलाकात की तथा स्कूल के विशेष बच्चें के साथ टेबल टेनिस भी खेला। विशेष बच्चों ने उपायुक्त के साथ हाथ मिलाया और नमस्तें की जिससे बच्चें काफी खुश हुए। उपायुक्त ने वहां के अध्यापकों से कहा कि इन बच्चों को भरपूर प्यार दें और प्यार से ही बच्चों को उनकी क्षमता के अनुसार पढ़ाएं ताकि बच्चों को अच्छा अनुभव हो सके।
इस अवसर पर उन्होंने पुराने बीडीओ कार्यालय का भी निरीक्षण किया तथा कार्यालय के समीप पार्क को भी देखा। उन्होंने कहा कि पुराने बीडीओ कार्यालय स्थल पर एक बढ़िया कॉम्प्लैक्स बनाने का प्रयास किया जाएगा। उन्होंने डीआरओ को पुराने बीडीओ कार्यालय के आवश्यक दस्तावेज़ प्रस्तुत करने के निर्देश दिए।
इस मौके पर एसी वरिंदर शर्मा, बीडीओ केएल वर्मा, डीआरओ अजय कुमार सहित अन्य उपस्थित रहे।