नाहन : टीबी मुक्त भारत अभियान के अंतर्गत टीबी (क्षय रोग) उन्मूलन की दिशा में जिला सिरमौर में एक सराहनीय कदम उठाया गया है। उपायुक्त सिरमौर प्रियंका वर्मा, भारतीय प्रशासनिक सेवा (भा.प्र.से.) ने व्यक्तिगत स्तर पर दो टीबी मरीजों को गोद लेकर उनके लिए निक्षय मित्र बनने की घोषणा की है। यह पहल जिले में टीबी उन्मूलन के प्रयासों को नई गति देने का कार्य करेगी।
जिला सिरमौर में वर्तमान में लगभग 650 टीबी रोगी उपचाराधीन हैं, जिन्हें सरकारी स्वास्थ्य सेवाओं के माध्यम से निशुल्क जांच, दवा और परामर्श मुहैया कराया जा रहा है। अब निक्षय मित्र योजना के तहत इन रोगियों को पोषण किट, जरूरी दवाइयां, और मानसिक-सामाजिक सहयोग भी उपलब्ध कराया जा रहा है।

उपायुक्त महोदया ने जिले के समाजसेवी, उद्योगपति, स्वयंसेवी संस्थाओं और आम नागरिकों से अपील की है कि वे भी आगे आएं और निक्षय मित्र बनकर एक सकारात्मक बदलाव में सहभागी बनें। उन्होंने कहा कि यह न केवल मानवता की सेवा है, बल्कि एक राष्ट्र निर्माण का भाग भी है, जिसमें हम एक स्वस्थ भारत की कल्पना को साकार कर सकते हैं।
उपायुक्त ने बताया कि निक्षय मित्र बनने के लिए कोई भी व्यक्ति या संस्था https://communitysupport.nikshay.in वेबसाइट पर पंजीकरण कर सकती है या फिर निक्षय हेल्पलाइन नंबर 1800-11-6666 अथवा 104 पर संपर्क कर अधिक जानकारी प्राप्त कर सकते है।