उपायुक्त ने किया नेहली धीड़ा राजकीय प्राथमिक पाठशाला और ग्राम पंचायत का किया औचक निरीक्षण

Photo of author

By पंकज जयसवाल

नाहन 2 फ़रवरी। उपायुक्त सिरमौर सुमित खिमटा ने आज राजकीय प्राथमिक पाठशाला नेहली धीड़ा का औचक निरीक्षण किया।
उपायुक्त ने विद्यालय में चलाई जा रही “मिड डे मील योजना” की जानकारी हासिल की। उन्होंने विद्यालय में चल रही शिक्षण गतिविधियों के बारे में भी जानकारी हासिल की।

उपायुक्त ने ग्राम पंचायत कार्यालय नेहली धीड़ा का भी निरीक्षण किया और यहां पर पंचायत के विभिन्न दस्तावेजों की जांच की। उन्होंने पंचायत में चल रहे विभिन्न कार्यों के बारे में जानकारी हासिल की। सुमित खिमटा ने इस अवसर पर शिक्षा और ग्रामीण विकास विभाग को अपने-अपने विभागीय गतिविधियों को आम जन के हित में सुचारु और लाभप्रद बनाने के निर्देश दिए।

Photo of author

पंकज जयसवाल

पंकज जयसवाल, हिल्स पोस्ट मीडिया में न्यूज़ रिपोर्टर के तौर पर खबरों को कवर करते हैं। उन्हें पत्रकारिता में करीब 2 वर्षों का अनुभव है। इससे पहले वह समाज सेवी संगठनों से जुड़े रहे हैं और हजारों युवाओं को कंप्यूटर की शिक्षा देने के साथ साथ रोजगार दिलवाने में महत्वपूर्ण भूमिका अदा की है।