चूड़धार में दिखी भक्ति की मिसाल: हर साल एक नई भेंट, इस बार नंदी पिछली बार त्रिशूल

नाहन : सिरमौर जिला के प्रसिद्ध धार्मिक स्थल चूड़धार में इन दिनों श्रद्धालुओं की आस्था का विशेष मंजर देखने को मिल रहा है। हरियाणा के कालका क्षेत्र से आए दर्जनों श्रद्धालुओं ने संगमरमर से निर्मित नंदी महाराज की प्रतिमाएं भगवान श्री चूड़ेश्वर महादेव को अर्पित कीं।

ये श्रद्धालु नौहराधार रूट से चूड़धार यात्रा पर निकले और भारी-भरकम नंदी प्रतिमाएं कंधों पर उठाकर घने जंगलों और कठिन चढ़ाई को पार करते हुए चूड़धार शिखर तक पहुंचे।

चूड़धार में दिखी भक्ति

गौरतलब है कि यह कोई पहली बार नहीं है। पिछले वर्ष भी इसी समूह ने करीब 50 किलो वजनी और 12 फुट लंबा त्रिशूल अपने कंधों पर उठाकर भगवान चूड़ेश्वर को अर्पित किया था, जो आज भी मंदिर प्रांगण में श्रद्धालुओं के आकर्षण का केंद्र बना हुआ है।

संगमरमर के नंदी महाराज की भारी प्रतिमाएं होने के बावजूद श्रद्धालु भक्ति में लीन होकर लगभग 14 किलोमीटर की पैदल कठिन यात्रा को पार कर मंदिर तक पहुंचे। यह दर्शाता है कि सच्ची श्रद्धा और आस्था में किसी भी प्रकार की कठिनाई बाधा नहीं बन सकती।

स्थानीय लोगों और यात्रियों ने इन श्रद्धालुओं की भक्ति भावना को सराहा। मंदिर ट्रस्ट के पदाधिकारियों ने भी इस सेवा कार्य की प्रशंसा करते हुए इन्हें आशीर्वाद प्रदान किया।

Photo of author

पंकज जयसवाल

पंकज जयसवाल, हिल्स पोस्ट मीडिया में न्यूज़ रिपोर्टर के तौर पर खबरों को कवर करते हैं। उन्हें पत्रकारिता में करीब 2 वर्षों का अनुभव है। इससे पहले वह समाज सेवी संगठनों से जुड़े रहे हैं और हजारों युवाओं को कंप्यूटर की शिक्षा देने के साथ साथ रोजगार दिलवाने में महत्वपूर्ण भूमिका अदा की है।