नाहन: बनेठी में 12 और 13 अप्रैल को होगा देवता शिरगुल बैसाखी मेला

नाहन : विकास खंड नाहन की बनेठी पंचायत में 12 और 13 अप्रैल को दो दिवसीय देवता शिरगुल बैसाखी मेला होगा। मेले में बच्चों एवं महिलाओं की खेल स्पर्धाएं होंगी, वहीं कीर्तन के अलावा कलाकार लोगों का मनोरंजन करेंगे। मेला कमेटी की ओर से आयोजन को लेकर तैयारियां शुरू कर दी गई है।
ग्राम पंचयात प्रधान बनेठी बीना शर्मा , उपप्रधान राजकुमार, लोकमित्र केंद्र के संचालक दर्शन शर्मा और मेला कमेटी के अध्यक्ष संतोष ठाकुर व् उपप्रधान सुभाष शर्मा ने बताया कि मेला शिरगुल देवता मंदिर परिसर में होगा। 12 अप्रैल को सुबह 8 बजे गायत्री जाप से मेले का शुभारंभ होगा। इसके बाद 16 वर्ष से कम आयु कबड्डी एवं ओपन कबड्डी स्पर्धा होगी। शाम को कबड्डी का फाइनल मुकाबला खेला जाएगा। इसमें विजेता टीम 11000 रूपये और उपविजेता को 7100 का नगद इनाम दिया जायेगा। रात्रि सात से 10:00 बजे तक मंदिर परिसर में कीर्तन होगा।

shirgul mela banethi

उन्होंने बताया कि 13 अप्रैल को सुबह 7 बजे हवन होगा। सुबह 10 बजे के बाद बच्चों की 100 मीटर, 200 मीटर रेस व् लड़कियों की तीन टांग वाली रेस का आयोजन होगा। 11:30 से भण्डारे का प्रशाद वितरित किया जायेगा।

शाम 4:30 बजे मुख्यातिथि पुरस्कार वितरित करेंगे। दोपहर एक से शाम 6:30 बजे तक कलाकार रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत करेंगे। इसमें धरम पाल ठाकुर, राजीव ठाकुर , डी० र० कश्यप, मधुमिता ,अम्बिका और प्रीती प्रस्तुति देंगे।