नाहन : बीती रात हुई तेज बारिश और तूफान ने सिरमौर जिले में काफी तबाही मचाई। जहाँ एक तरफ नाहन की पुलिस लाइन में काफी गाड़ियां क्षतिग्रस्त हुई हैं वहीं नाहन तहसील में राजकीय उच्च पाठशाला और प्राथमिक पाठशाला धगेड़ा के सामूहिक खेल मैदान की सुरक्षा दीवार रात को तेज बारिश और तूफानी हवा के चलने के कारण बुरी तरह से टूट कर बिखर गई।लगभग 60 फीट लंबी दीवार गिरने से हड़कंप मच गया। गनीमत यह रही कि इस हादसे में कोई जानी नुकसान नहीं हुआ। बाकी बची हुई दीवार भी बहुत पुरानी हो चुकी है तथा पूरी तरह से सुरक्षित नहीं है। इस दीवार के गिरने से मैदान में बच्चों का खेलना भी बहुत जोखिम भरा हो गया है।
स्कूल की संचालिका सीता कश्यप और SMC की अध्यक्ष उषा देवी और बच्चों के अभिभावक ने इस बारे में प्रशासन से गुहार लगाते हुए कहा कि अगर जल्द ही इसे और स्कूल को ठीक नहीं करवाया गया तो कोई बड़ा हादसा हो सकता है साथ ही उन्होंने कहा कि विभाग को इस बारे सूचित कर दिया गया है ।