सोलन जिला स्विमिंग एसोसिएशन के अध्यक्ष चुने गए HAS धर्मपाल चौधरी

Photo of author

By Hills Post

सोलन: जिला सोलन स्विमिंग एसोसिएशन की आम सभा का आयोजन द लॉरेंस स्कूल सनावर में किया गया। आम सभा में चुनाव ऑब्जर्वर के रूप में हिमाचल प्रदेश स्विमिंग एसोसिएशन के राज्य महासचिव इशान अख्तर ने शिरकत की।

जिला सोलन में स्विमिंग की सुचारू गतिविधियां एवं खिलाड़ियों को जिला, राज्य एवं राष्ट्रीय स्तरीय स्विमिंग चैंपियनशिप में मंच प्रदान करने हेतु सोलन जिला स्विमिंग एसोसिएशन की कार्यकारिणी का चुनाव सर्वसम्मती से किया गया। बैठक में नालागढ़ के धर्मपाल चौधरी HAS को सोलन जिला स्विमिंग एसोसिएशन का जिला अध्यक्ष चुना गया। इसके अलावा वरिष्ठ उपाध्यक्ष आशिमा जैन, उपाध्यक्ष सुभाष अत्री, महासचिव कृष्ण कुमार कसाना, सहसचिव देवेश गौतम एवं रुपिंदर गिल को चुना गया। इसके अलावा कोषाध्यक्ष के पद पर परविंदर चौहान एवं मुख्य सलाहकार के पद पर अमनदीप सिंह, सलाहकार संजीव राणा एवं मोहिनी सुद, श्वेता नेगी को कार्यकारिणी सदस्य चुना गया।

सोलन जिला स्विमिंग एसोसिएशन के जिला अध्यक्ष एचएएस धर्मपाल चौधरी ने कहा कि मई माह में द लॉरेंस स्कूल सनावर में जिला स्तरीय स्विमिंग चैंपियनशिप का आयोजन किया जाएगा। द लॉरेंस स्कूल सनावर के हेड ऑफ स्पोर्ट्स एम. के. गुलिया जिला स्तरीय स्विमिंग चैंपियनशिप के ऑर्गेनाइजिंग सेक्रेटरी नियुक्त किया गए। जिला सोलन के ग्रामीण स्तर की सभी प्रतिभाओं को निखारने के लिए सोलन जिला स्विमिंग एसोसिएशन हमेशा कटिबध रहेगी।

Demo ---
Photo of author

Hills Post

हम उन लोगों और विषयों के बारे में लिखने और आवाज़ बुलंद करने का प्रयास करते हैं जिन्हे मुख्यधारा के मीडिया में कम प्राथमिकता मिलती है ।