Hills Post

धर्मपुर कॉलेज के छात्रों ने लगाए 131 पौधे

Demo

सोलन: सोलन के राजकीय महाविद्यालय धर्मपुर ने एक पेड़ मां के नाम” अभियान के तहत शनिवार  को राजकीय महाविद्यालय धर्मपुर के नव निर्मित भवन मंडोधार में पौधारोपण किया। युवा कार्यक्रम और खेल मंत्रालय, भारत सरकार के दिशा निर्देश अनुसार राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई व इको क्लब ने इस पौधरोपण अभियान में भाग लिया। इस मौके पर पर विभिन्न प्रजातियों के 131 पौधे लगाए गए।

dharampu college

कॉलेज प्रिंसिपल डॉ. राजेंद्र कश्यप ने पीपल का पौधा लगाकर कार्यक्रम का शुभारंभ किया।  इस पौधारोपण अभियान में वानिकी विभाग और वन विभाग हिमाचल प्रदेश द्वारा पौधारोपण हेतु पौधे उपलब्ध करवाए गए। बीए तृतीय वर्ष के छात्र नवीन और अर्पित का इसमें विशेष सहयोग रहा।

धर्मपुर कॉलेज के एनएसएस कार्यक्रम अधिकारी डॉ. जगदेव शर्मा  और प्रोफेसर भुवनेश्वरी ने बताया कि 145 विद्यार्थियों ने, सभी शिक्षक तथा ऑफिस स्टाफ के सदस्यों ने पौधरोपण कार्यक्रम में भाग लिया। पौधारोपण के बाद आसपास बिखरे कचरे की सफाई की गई।