नाहन : जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान (डाइट) नाहन द्वारा चंबा मैदान में वार्षिक खेल दिवस एवं ट्रायल का आयोजन किया गया। इस प्रतियोगिता में डीएलएड प्रथम वर्ष एवं द्वितीय वर्ष के करीब 200 प्रशिक्षुओं ने भाग लिया।
डाइट नाहन के वाइस प्रिंसिपल डॉ. आई.डी. राही ने बताया कि यह आयोजन प्रशिक्षु अध्यापकों के सर्वांगीण विकास और खेलों के प्रति रुचि बढ़ाने के उद्देश्य से किया गया। उन्होंने कहा कि स्पोर्ट्स मीट में ट्रैक और फील्ड इवेंट्स के तहत विभिन्न प्रतियोगिताएं आयोजित की गईं, जिनमें 100 मीटर, 200 मीटर, 400 मीटर और 800 मीटर दौड़ जैसे ट्रैक इवेंट्स तथा जैवलिन थ्रो, शॉट पुट थ्रो, डिस्कस थ्रो, लॉन्ग जंप और हाई जंप जैसे फील्ड इवेंट्स शामिल थे।

डॉ. राही ने बताया कि इस प्रतियोगिता के माध्यम से 30 खिलाड़ियों का चयन राज्य स्तरीय प्रतियोगिता के लिए किया गया है। ये खिलाड़ी 25 से 27 मार्च तक चंबा में आयोजित होने वाली इंटर-डाइट खेलकूद प्रतियोगिता में जिला सिरमौर का प्रतिनिधित्व करेंगे। उन्होंने आगे बताया कि अंतिम रूप से चयनित खिलाड़ी सिरमौर जिले की खेल प्रतिभाओं को राज्य स्तर पर पहचान दिलाने में अहम भूमिका निभाएंगे।
डॉ. राही ने बताया कि इस तरह की प्रतियोगिताओं का मुख्य उद्देश्य प्रशिक्षु अध्यापकों को व्यावहारिक रूप से प्रशिक्षित करना है, ताकि वे भविष्य में स्कूलों में खेलकूद गतिविधियों का संचालन कुशलता से कर सकें। उन्होंने कहा कि खेलकूद न केवल शारीरिक और मानसिक स्वास्थ्य को मजबूत करता है, बल्कि अनुशासन, नेतृत्व और टीम भावना जैसे महत्वपूर्ण गुणों का भी विकास करता है।
प्रतियोगिता के सफल आयोजन में डाइट नाहन के समस्त स्टाफ, प्रशिक्षकों एवं अन्य सहयोगियों की महत्वपूर्ण भूमिका रही। इस दौरान सभी खिलाड़ियों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया और अपने श्रेष्ठ प्रदर्शन के लिए प्रयासरत रहे।
डॉ. राही ने सभी चयनित खिलाड़ियों को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि वे राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में जिले का गौरव बढ़ाने के लिए अपने खेल कौशल को निखारें और श्रेष्ठ प्रदर्शन करें।