सोलन: अंतरराष्ट्रीय दिव्यांग दिवस के मौके पर ठोडो ग्राउंड में दिव्यांग बच्चों में विभिन्न खेलों का आयोजन हुआ जिसमें डगशाई राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय के अक्षांश दिव्यांग छात्र कक्षा +1 ने भाग लिए और 100 मीटर, लंबी कूद तथा वैटमिंटन में प्रथम स्थान लेकर अपना चयन राज्य स्तर के लिए करवाया। विद्यालय पहुंचते ही अक्षांश का इस उपलब्धि पर जोरदार स्वागत किया गया।
प्रधानाचार्य कमल किशोर शर्मा ने बताया कि अक्षांश एक होनहार छात्र है। छात्र +1 में अपनी पढ़ाई कर रहा है । प्रधानाचार्य ने इसके विषय अध्यापकों की सराहना की। एक आम अध्यापक को दिव्यांग मूक वधिर को पढ़ाना एक चुनौती पूर्ण कार्य है।
चंद्रप्रभा डी पी ई ने इसे खेलों के लिए ट्रेनिग दी और इस बच्चे को खेलने के लिए प्रेरित किया। यह बच्चा अब बिलासपुर में राज्यस्तरीय खेलों में भाग लेगा।प्रधानाचार्य ने इसके अभिभावकों और अध्यापकों को बधाई दी।