सिरमौर में बर्फबारी से मुश्किलें, HRTC के कई रूट बाधित

Photo of author

By पंकज जयसवाल

नाहन : सिरमौर जिले के ऊपरी इलाकों में हो रही भारी बारिश और बर्फबारी ने जनजीवन को प्रभावित कर दिया है। हरिपुरधार और अन्य ऊंचाई वाले क्षेत्रों में यातायात पूरी तरह बाधित हो गया है। हिमाचल पथ परिवहन निगम (HRTC) के कई रूट इस खराब मौसम के कारण प्रभावित हुए हैं। इस स्थिति के चलते न केवल यात्रियों को असुविधा हो रही है, बल्कि निगम को भी आर्थिक नुकसान का सामना करना पड़ रहा है। हरिपुरधार क्षेत्र की सड़कों पर बर्फ जमा होने और फिसलन बढ़ने से दुर्घटनाओं का खतरा बना हुआ है। निगम की कई बसें गंतव्य तक नहीं पहुंच पा रही हैं।

hrtc nahan

प्रबंधन ने चालकों और परिचालकों को निर्देश दिए हैं कि वे केवल सुरक्षित सड़कों पर ही बसें चलाएं और जोखिमपूर्ण मार्गों से बचें। यात्रियों और स्थानीय निवासियों से भी अपील की गई है कि वे खराब मौसम में गैर-आवश्यक यात्रा न करें और चालक-परिचालकों पर दबाव न डालें। प्रशासन और HRTC सड़कों की स्थिति सुधारने और बाधित मार्गों को जल्द बहाल करने के प्रयास कर रहे हैं। बर्फबारी और बारिश के कारण सिरमौर के ऊपरी क्षेत्रों में यातायात संचालन चुनौतीपूर्ण बना हुआ है, जिससे जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है।

अंतरराज्यीय बस अड्डा नाहन के प्रभारी नासिर मोहम्मद ने जानकारी दी कि यह स्थिति न केवल यात्रियों के लिए परेशानी का कारण बनी है, बल्कि HRTC को राजस्व के नुकसान का भी सामना करना पड़ रहा है।

--- Demo ---
Photo of author

पंकज जयसवाल

पंकज जयसवाल, हिल्स पोस्ट मीडिया में न्यूज़ रिपोर्टर के तौर पर खबरों को कवर करते हैं। उन्हें पत्रकारिता में करीब 2 वर्षों का अनुभव है। इससे पहले वह समाज सेवी संगठनों से जुड़े रहे हैं और हजारों युवाओं को कंप्यूटर की शिक्षा देने के साथ साथ रोजगार दिलवाने में महत्वपूर्ण भूमिका अदा की है।