नाहन : आज हिमाचल प्रदेश राज्य सहकारी बैंक की त्रिलोकपुर शाखा ने NABARD के सहयोग से गांव त्रिलोकपुर में एक दिवसीय डिजिटल वित्तीय साक्षरता शिविर का आयोजन किया। इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में बैंक के वरिष्ठ कर्मचारी हरीश कुमार शर्मा ने ग्रामीणों को अनावश्यक खर्चों को कम करके बचत करने के महत्व के बारे में जानकारी दी।
उन्होंने भारत सरकार की योजनाओं जैसे प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना, प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना, और अटल पेंशन योजना की विस्तृत जानकारी दी। इसके अलावा, बैंक द्वारा चलाई जा रही विभिन्न बचत और ऋण योजनाओं, जैसे महिला सशक्तिकरण ऋण योजना, किसान क्रेडिट कार्ड, और हिम स्वरोजगार क्रेडिट कार्ड के लाभों को ग्रामीणों के समक्ष रखा गया।
डिजिटल बैंकिंग को बढ़ावा देने के उद्देश्य से, शिविर में ग्रामीणों को एटीएम जानकारी और पासवर्ड को गोपनीय रखने की सख्त सलाह दी गई। साथ ही, मोबाइल बैंकिंग और अन्य डिजिटल सेवाओं के सुरक्षित उपयोग के उपाय भी साझा किए गए। कार्यक्रम में पंचायत प्रधान रजनी, सचिव हंसराज, वार्ड सदस्य सुरेश कुमार और भूपेंद्र, कंप्यूटर ऑपरेटर पूनम, सीमा शर्मा, और अन्य स्थानीय ग्रामीणों ने भाग लिया। इस पहल का उद्देश्य ग्रामीण क्षेत्रों में वित्तीय साक्षरता को बढ़ावा देना और डिजिटल बैंकिंग के प्रति जागरूकता लाना था।