पंकज जयसवाल

सिरमौर में जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकरण द्वारा एक दिवसीय आपदा जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन

नाहन : जिला में आपदाओं की संवेदनशीलताओं के अंतर्गत आज जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकरण, सिरमौर द्वारा डॉक्टर यशवंत सिंह परमार राजकीय महाविद्यालय, नाहन में आपदा प्रबंधन विषय पर एकदिवसीय जागरूकता एवं मोक अभ्यास कार्यक्रम का आयोजन किया गया। उपायुक्त सिरमौर एवं अध्यक्ष जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकरण, सिरमौर सुमित खिमटा ने बताया कि इस एक दिवसीय प्रशिक्षण एवं जागरूकता कार्यक्रम में विभिन्न प्रकार की खोज एवं बचाव टीमों द्वारा मोक अभ्यास एवं जन जागरूकता कार्यक्रम के माध्यम से लगभग 11 प्राध्यापकों एवं 239 के करीब महाविद्यालय के विद्यार्थियों को प्रशिक्षित किया गया है।

उन्होंने बताया कि इस जागरूकता कार्यक्रम में हिमाचल प्रदेश राज्य प्रतिक्रिया दल (SDRF) शिमला की 8 सदस्यों की टीम द्वारा आपदा प्रबंधन से संबंधित खोज एवं बचाव आदि विषयों पर विस्तृत रूप से चर्चा की गई। इस टुकड़ी का नेतृत्व उप -निरीक्षक धर्म सिंह द्वारा किया गया। कार्यक्रम के द्वितीय सत्र में हिमाचल प्रदेश गृह रक्षक बल की 10 सदस्यों की टीम जिसकी अगुवाई मुख्य प्रशिक्षक, संतोष देवी द्वारा प्रतिभागियों एवं विद्यार्थियों को आपदा प्रबंधन में प्राथमिक उपचार, सी.पी.आर. तथा अन्य तरह की खोज एवं बचाव संबंधी जानकारियां प्रदान की गई।

dister managment sirmour

उपायुक्त ने बताया कि इस कार्यक्रम के अंतिम सत्र में हिमाचल प्रदेश अग्निशमन विभाग की तीन सदस्यीय टीम जिसकी अगुवाई लीडिंग फायरमैन, राजेश कुमार की अध्यक्षता में प्रतिभागियों एवं शिक्षकों को जंगल की आग से बचाव तथा घरेलू आग, व रसोई गैस की आग से बचाव संबंधी प्रशिक्षण प्रदान किया गया, इसके साथ ही टीम द्वारा आग को बुझाने संबंधी अग्निशमन यंत्रों जिसमें की श्रेणी ए, बी, सी, डी, तथा विभिन्न प्रकार के तत्वों से लगने वाली आग को भी बुझाने संबंधी जानकारियां प्रदान की गई।

कार्यक्रम की समाप्ति उपरांत हिमाचल प्रदेश राज्य आपदा प्रतिक्रिया बल, गृह रक्षक विभाग व अग्निशमन विभाग की संयुक्त टीमों द्वारा एक मेगा मॉक अभ्यास का भी आयोजन महाविद्यालय में किया गया।
डॉ यशवंत सिंह परमार राजकीय महाविद्यालय, नाहन की उप- प्रधानाचार्या उत्तमा पांडे ने बताया कि महाविद्यालय द्वारा एक सात सदस्यीय आपदा प्रबंधन कमेटी का गठन किया जा चुका है जिसमें की डॉक्टर वेद प्रकाश (संयोजक), प्रोफेसर देवेंद्र कुमार, प्रोफेसर नवदीप कौर शाह, डॉ पंकज चांडक, प्रोफेसर भूमिका, प्रोफेसर ट्विंकल व खेमराज शामिल हैं।

अंत में इस कार्यक्रम में महाविद्यालय के संपूर्ण शैक्षणिक एवं गैर शैक्षणिक स्टाफ, राष्ट्रीय सेवा योजना के विद्यार्थी, राष्ट्रीय कैडेट कोर के विद्यार्थी व उपायुक्त कार्यालय परिसर से आपदा प्रबंधन प्रकोष्ठ में कार्यरत अरविंद चौहान भी मौजूद रहे।