पांवटा शरद महोत्सव व राजपुर में आयोजित हुए आपदा जागरूक कार्यक्रम

नाहन : जिला सिरमौर में चल रहे विशेष जागरूकता अभियान आपदा न्यूनीकरण समर्थ-2024 के तहत आज उप मण्ड़ल पांवटा साहिब के राजपुर व पांवटा साहिब में चल रहे शरद महोत्सव में सूचना एवं जन संम्पर्क विभाग से अनुमोदित गिरि गंगा सांस्कृतिक दल ने फोक मीडिया कार्यक्रमों का आयोजन कर लोगों को प्राकृतिक व मानव निर्मित आपदाओं के बारे में जागरूक किया।

Demo ---- Demo --- Demo --- Demo --- Demo ---
yamuna utsav paonta sahib

कार्यक्रम के दौरान कलाकारों ने जहां एक ओर गीत-संगीत से मनोरंजन किया वहीं नुक्कड़ नाटक द्वारा भूकंपरोधी मकान बनाने, आपदा के नुक्सान को कम करने,, भूकम्प, भूस्खलन, बाढ़ व आगजनी जैसी स्थिती में सुरक्षा उपायों व सावधानियों के प्रति जागरूक किया।

कार्यक्रम के दौरान लोगो को जागरूक करते हुए कलाकारों ने बताया कि भूकंप आने की स्थिति में झुको, ढको व पकडो की रणनीति को अपनाना चाहिए तथा हमें आपदा से संबंधित ज्यादा से ज्यादा जानकारियां इकट्ठी करनी चाहिए और इन जानकारियों को अपने परिवार, बच्चों व बुजुर्गों के साथ सांझा करना चाहिए ताकि आपदा के समय जागरूक रह कर जीवन सुरक्षित किया जा सके।


कुल्लू पुलिस ने 939 ग्राम चरस के साथ 2 आरोपी पकडे

कुल्लू: हिमाचल प्रदेश के कुल्लू जिला में स्थानीय पुलिस ने चरस के साथ 2 आरोपियों को पकड़ने में सफलता प्राप्त की है। पुलिस ने दो अलग-अलग मामलों में कुल 939 ग्राम चरस पकड़ी है। जानकारी के मुताबिक़ पहला मामला पतलीकूहल का बताया गया है, पुलिस ने डोहलूनाला में 30 वर्षीय धनी राम निवासी गांव संगटेहड़, ... Read more

माजरा पुलिस की बड़ी कार्रवाई: 1520 नशीले कैप्सूल के साथ पति-पत्नी गिरफ्तार

नाहन : पुलिस थाना माजरा की टीम ने नशे के कारोबार के खिलाफ बड़ी सफलता हासिल की है। जिले के एसएसपी रमन मीणा ने बताया पुलिस को गुप्त सूत्रों से सूचना मिली कि मिश्रवाला निवासी शोकत अली अपने घर और दुकान में नशीली दवाइयां बेचने का अवैध धंधा करता है। सूचना पर तुरंत कार्रवाई करते ... Read more