सोलन: सोलन शहर में बिजली बोर्ड की सहायता से बिजली आपूर्ति से संबंधित समस्याओं को हल करने के तरीके निकालने के प्रयास किए जाएंगे। यह जानकारी सोलन नगर निगम की मेयर ऊषा शर्मा ने बिजली बोर्ड की पब्लिक इंटरेक्शन कार्यक्रम के तहत त्रैमासिक बैठक की अध्यक्षता करते हुए दी। उन्होंने कहा कि शहर के लोगों को विद्युत आपूर्ति से संबंधित आवश्यक जानकारी भी उपलब्ध करवाई जाएगी।
इससे शहरवासियों को विद्युत आपूर्ति में आने वाले व्यवधानों को दूर करने में मदद कर सकेंगे। उन्होंने बिजली बोर्ड के उपस्थित अधिकारियों से बिजली उपभोक्ता मित्र कार्यक्रम चलाने का आग्रह किया। उन्होंने शहर वासियों को विद्युत बचत, विद्युत सुरक्षा, विद्युत आपूर्ति में व्यवधानों की दिशा में शिकायत निवारण प्रणाली के बारे में जागरूक करने की बात भी कही। इस अवसर पर उपस्थित बिजली बोर्ड के सलाहकार अनुराग पराशर ने कहा कि विद्युत उपभोक्ता के अधिकारों को सुनिश्चित बनाया जाएगा।
उन्होंने कहा कि विद्युत बोर्ड ने विद्युत आपूर्ति में व्यवधानों और अन्य सुचनाओं के लिए टोल फ्री 1800-180-8060 या 1912 नंबर स्थापित किए है और विद्युत उपभोक्ताओं की जानकारी के लिए प्रदेश भर में पब्लिक इटरेक्शन कार्यक्रम चलाया जा रहा हैं। इस अवसर पर सोलन शहर में विद्युत आपूर्ति स्थिती की विरतृत जानकारी विद्युत उप-मंडल के सहायक अभियन्ता ईं विमल अत्री ने दी। इस अवसर पर उपस्थित पार्षद रजनी, रेखा साहनी तथा सीमा ने बहुमुल्य सुझाव दिए।
इस अवसर पर विद्युत उपमंडल न0-2 के सहायक अभियन्ता ईं0 विपुल कश्यप तथा स्किल डवलपमेंट सेंटर सोलन के सहायक अभियन्ता ईं0 राजेन्द्र शर्मा भी उपस्थित थे। इसके उपरान्त राजकीय महाविद्यालय कण्डाघाट में विद्युत संबंधी सूचना प्रबंधन पर एक गोष्ठी का अयोजन किया गया। इस गोष्ठी में महाविद्यालय के अध्यापक और विद्यार्थियों ने भाग लिया। महाविद्यालय के प्रिसिपल डा. मदन लाल मनकोटिया ने विद्युत बोर्ड का कार्यक्रम में जानकारी प्रदान करने के लिए धन्यवाद किया।
इस अवसर पर सहायक अभियन्ता ईं0 चन्दन शर्मा व कनिष्ठ सहायक अभियन्ता ईं0 देव राज शर्मा भी उपस्थित रहे। फोटो शीर्षक:-पब्लिक इंटरेक्शन कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए सोलन नगर निगम की मेयर ऊषा शर्मा।