नाहन में मानव-वन्यजीव संघर्ष पर जिला समन्वय समिति की बैठक

Photo of author

By पंकज जयसवाल

नाहन : उपायुक्त सिरमौर सुमित खिमटा ने आज उपायुक्त कार्यालय में भारत सरकार के मानव-वन्यजीव संघर्ष दिशा-निर्देश, 2022 के तहत कर्नल शेरजंग राष्ट्रीय पार्क सिम्बलवाडा के लिए जोनल मास्टर प्लान तैयार करने हेतु जिला स्तरीय समन्वय समिति की बैठक की अध्यक्षता की। इस बैठक में जिले के सभी विभागों के अधिकारियों ने भाग लिया।

इस बैठक का संचालन डीएफओ पांवटा साहिब ऐश्वर्या राज ने किया। उन्होंने बैठक में उपायुक्त को अवगत करवाया गया कि पिछले कुछ वर्षों में उत्तराखंड से हाथियों के आवागमन के कारण पांवटा साहिब और नाहन के माजरा, गिरिनगर और कोलर क्षेत्रों में मानव-हाथी संघर्ष में वृद्धि हुई है।

उन्होंने उपायुक्त को हाथी और वन्य जीव संरक्षण परियोजना के चरण के कार्यान्वयन से अवगत करवाते हुए बताया कि सिरमौर में बाघ, एक सीएसएस योजना जिसे हिमाचल प्रदेश राज्य में वर्ष 2024-25 से पहली बार क्रियान्वित किया जा रहा है, जिसमें संवेदनशील क्षेत्रों में एनाइडर प्रारंभिक चेतावनी प्रणाली की स्थापना, लूटपाट विरोधी दस्ते, प्रभावित क्षेत्रों में गज मित्रों की नियुक्ति, फील्ड स्टाफ के लिए सुरक्षा उपकरण, क्षमता निर्माण और समुदायों के साथ जागरूकता बैठकें आदि शामिल हैं।

Demo ---

उपायुक्त ने विद्युत, पुलिस, कृषि ग्रामीण विकास, उद्योग विभागों को संघर्ष को कम करने और शमन उपायों के लिए वन विभाग के साथ समन्वय स्थापित करने का निर्देश दिया। उन्होंने बिजली विभाग को ढीली बिजली लाइनों की मरम्मत के लिए, हाथी गलियारों में एमओईएफसीसी ट्रांसमिशन लाइनों के लिए सीईए सुरक्षा विनियमों और दिशानिर्देशों का कार्यान्वयन करने, पुलिस विभाग को संघर्ष परिदृश्यों में भीड़ प्रबंधन के लिए, कृषि विभाग को राज्य राहत मैनुअल के अनुसार मुआवजे के लिए और फसल बीमा योजनाओं के अलावा सौर बाड़ लगाने के लिए जागरूकता शिविरों का आयोजन करने के निर्देश दिए।

उपायुक्त ने सभी संबंधित विभागों को इको-सेंसिटिव जोन, कर्नल शेर जंग नेशनल पार्क के जोनल मास्टर प्लान के लिए वन विभाग के साथ लिखित रूप में समन्वय करने का निर्देश दिया भी दिए।

इस अवसर पर उपमंडल दंडाधिकारी नाहन राजीव सांख्यान, वन मंडल अधिकारी नाहन अवनी भूषण, प्रबन्धक जिला उद्योग केन्द्र नाहन डाॅ0 ठाकुर भगत, पर्यटन विभाग से मंजीत सिंह, उप निदेशक उच्च शिक्षा हिमेन्द्र सिंह, उप निदेशक प्रारंभिक शिक्षा राजीव ठाकुर, रैंज वन अधिकारी माजरा नंद लाल, बीडीओ पांवटा विकास बंसा के अतिरिक्त अन्य विभागों के अधिकारी उपस्थित थे।

Photo of author

पंकज जयसवाल

पंकज जयसवाल, हिल्स पोस्ट मीडिया में न्यूज़ रिपोर्टर के तौर पर खबरों को कवर करते हैं। उन्हें पत्रकारिता में करीब 2 वर्षों का अनुभव है। इससे पहले वह समाज सेवी संगठनों से जुड़े रहे हैं और हजारों युवाओं को कंप्यूटर की शिक्षा देने के साथ साथ रोजगार दिलवाने में महत्वपूर्ण भूमिका अदा की है।