नाहन में 2 दिवसीय जिला स्तरीय बाल मेले का भव्य शुभारंभ, अजय सोलंकी रहे मुख्य अतिथि

Photo of author

By पंकज जयसवाल

नाहन : समग्र शिक्षा अभियान के तहत आज राजकीय कन्या वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला नाहन में दो दिवसीय जिला स्तरीय बाल मेले का शुभारंभ हुआ। इस कार्यक्रम में नाहन के विधायक अजय सोलंकी ने मुख्य अतिथि के रूप में भाग लिया। बाल मेले का उद्देश्य बच्चों के समग्र विकास, उनकी रचनात्मकता और शैक्षिक गतिविधियों को बढ़ावा देना है।

इस मेले में जिला के 600 से अधिक बच्चों ने भाग लिया। उन्होंने विभिन्न प्रतिस्पर्धाओं में अपने कौशल का प्रदर्शन किया, जिनमें विज्ञान मॉडल, सांस्कृतिक प्रस्तुतियां, और अन्य रचनात्मक गतिविधियां शामिल रहीं। बच्चों द्वारा तैयार किए गए आकर्षक मॉडल और उनकी प्रस्तुतियों ने दर्शकों को प्रभावित किया। इस आयोजन से चयनित प्रतिभागी राज्य स्तरीय बाल मेले में सिरमौर जिला का प्रतिनिधित्व करेंगे।

मीडिया से बातचीत में विधायक अजय सोलंकी ने बाल मेले के महत्व पर प्रकाश डाला। उन्होंने कहा कि इस तरह के आयोजन बच्चों के लिए बेहद जरूरी हैं, क्योंकि ये न केवल उनकी रचनात्मकता को उभारते हैं बल्कि उन्हें विज्ञान और संस्कृति से जोड़ने का भी अवसर देते हैं। उन्होंने बच्चों द्वारा प्रस्तुत मॉडल और प्रदर्शन की सराहना की और कहा कि ऐसे कार्यक्रम बच्चों के शैक्षणिक और व्यक्तिगत विकास में मददगार होते हैं।

Demo ---

उन्होंने कहा, “प्रदेश सरकार शिक्षा की गुणवत्ता को लेकर बेहद गंभीर है। जिन स्कूलों में बच्चों की संख्या अधिक है, वहां पर्याप्त मात्रा में स्टाफ की नियुक्ति की जा रही है। इसके अलावा, हर विधानसभा क्षेत्र में डे बोर्डिंग स्कूल खोलने का फैसला भी सरकार की दूरदर्शिता का प्रतीक है।”

विधायक ने यह भी कहा कि प्रदेश सरकार शिक्षा प्रणाली में सुधार के लिए लगातार प्रयासरत है। इस तरह के आयोजन न केवल बच्चों को अपनी प्रतिभा दिखाने का मंच देते हैं, बल्कि उनके आत्मविश्वास को भी बढ़ाते हैं। उन्होंने सभी प्रतिभागियों की सराहना करते हुए कहा कि बच्चों ने अपनी प्रतिभा का अद्भुत प्रदर्शन किया है और ऐसे कार्यक्रम समय-समय पर आयोजित किए जाने चाहिए।

Photo of author

पंकज जयसवाल

पंकज जयसवाल, हिल्स पोस्ट मीडिया में न्यूज़ रिपोर्टर के तौर पर खबरों को कवर करते हैं। उन्हें पत्रकारिता में करीब 2 वर्षों का अनुभव है। इससे पहले वह समाज सेवी संगठनों से जुड़े रहे हैं और हजारों युवाओं को कंप्यूटर की शिक्षा देने के साथ साथ रोजगार दिलवाने में महत्वपूर्ण भूमिका अदा की है।