खादरी इलेवन ने नजदीकी मुकाबले में धौलाकुआँ को हराया

Photo of author

By पंकज जयसवाल

नाहन : आज जिला स्तरीय क्रिकेट चैंपियनशिप में 12वां मुकाबला खादरी इलेवन और धौलाकुआँ के बीच कोलर में खेला गया।धौलाकुआँ की टीम ने टॉस जीतकर जीत कर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। लेकिन उनका यह फैसला गलत साबित हुआ और धौलाकुआँ की टीम 29 ओवर में 157 के स्कोर पर ही सिमट गयी। धौलाकुआँ के लिए ओपनिंग बल्लेबाज हेमंत ने सर्वाधिक 59 रन बनाये और उन्हें कुछ साथ तनुज का मिला जिन्होंने 33 रन बनाये। खादरी इलेवन के मोहित ने शानदार गेंदबाजी करते हुए 7 ओवर 33 रन देकर 5 विकेट लिए।

District Level Cricket Championship

मामूली से दिखने वाले लक्ष्य को धौलाकुआँ के गेंदबाजों ने अपनी शानदार गेंदबाजी से मुश्किल बना दिया। खादरी इलेवन ने अंशु के 39 और अमित के 24 रन के सहयोग से बड़ी मुश्किल से 19वें ओवर में 1 विकेट से विजय हासिल की। धौलाकुआँ के लिए पंकज और मयंक ने 3-3 विकेट हासिल किये।

Photo of author

पंकज जयसवाल

पंकज जयसवाल, हिल्स पोस्ट मीडिया में न्यूज़ रिपोर्टर के तौर पर खबरों को कवर करते हैं। उन्हें पत्रकारिता में करीब 2 वर्षों का अनुभव है। इससे पहले वह समाज सेवी संगठनों से जुड़े रहे हैं और हजारों युवाओं को कंप्यूटर की शिक्षा देने के साथ साथ रोजगार दिलवाने में महत्वपूर्ण भूमिका अदा की है।