शान से फाइनल में पंहुची स्कॉलर्स होम की टीम

नाहन : जिला स्तरीय क्रिकेट चैम्पियनशिप में आज पहला सेमी फाइनल मैच स्कॉलर्स होम पावंटा साहिब और तिरुपति की टीम के बीच खेला गया। स्कॉलर्स होम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने की निर्णय लिया पर टीम शुरुआत काफी ख़राब रही और उन्होंने 16 ओवर में ही 42 रन पर 3 विकेट खो दिए।
नंबर 5 पर बल्लेबाजी करने आये कप्तान आर्यन और ओपनिंग बल्लेबाज त्रिलोक ने पारी को संभाला और 106 रन की साझेदारी बनायीं। त्रिलोक ने 69गेंद में 48 रन बनाये लेकिन कप्तान पुछल्ले खिलाडियों के साथ स्कोर को लगातार आगे बढ़ाते रहे और उन्होंने 94 गेंद में शानदार 92 रन बनाए । 49वें ओवर में पूरी टीम 267 रन पर आल आउट हो गयी। तिरुपति की और से दीपक और गुरविंदर ने 3-3 विकेट लिए।

sirmour cricket 1

लक्ष्य का पीछा करने उत्तरी तिरुपति का स्कोर एक समय 16 ओवर में 2 विकेट के नुकसान पर 92 रन था पर यहीं गेंदबाजी करने आये स्कॉलर्स होम के गेंदबाज गोपी सिंगटा ने अपनी गेंदबाजी से मैच का नक्शा बदल दिया। उन्होंने तिरुपति को एक के बाद एक झटके देते हुए 3 विकेट जल्दी चटका कर मैच बदल दिया। तिरुपति के लिए सबसे ज्यादा 47 रन सौरव ने बनाए वहीं स्कॉलर्स होम के लिए करन, गौरव और सूरज ने 2 -2 विकेट लिए। सिंगटा ने 33 रन देकर 3 विकेट अपने नाम किये।
आर्यन को उनकी शानदार बल्लेबाजी के लिए मैन ऑफ़ दा मैच के पुरुस्कार से नवाजा गया। स्कॉलर्स होम ने मैच को 104 रन से जीतकर फाइनल में अपनी जगह पक्की कर ली।

Demo