जिला स्तरीय लोक नृत्य प्रतियोगिता में राजगढ़ की टीम विजेता

Demo ---

नाहन, 16 फरवरी: जिला भाषा एवं संस्कृति विभाग द्वारा आज जिला स्तरीय लोक नृत्य प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। प्रतियोगिता में जिला सिरमौर के 15 सांस्कृतिक दलों ने हिस्सा लिया। जानकारी देते हुए DLO सिरमौर कांता नेगी ने बताया कि भाषा एवं संस्कृति विभाग द्वारा हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी जिला स्तरीय लोक नृत्य प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।
इस प्रतियोगिता में जिला सिरमौर के 15 दलों ने हिस्सा लिया जिसमें पंजीकृत, अपंजीकृत दल और शिक्षण संस्थानों के लोक नृत्य शामिल है। यह लोकनृत्य प्रतियोगिता आसरा संस्था जालग ने जीती। इस प्रतियोगिता में दूसरा स्थान हाटी सांस्कृतिक दल बाउनल व तृतीय स्थान पर डाइट संस्थान नाहन रहा। उन्होंने बताया कि इस प्रतियोगिता विजेता सांस्कृतिक दल राज्य स्तरीय लोक नृत्य प्रतियोगिता में जिला सिरमौर का प्रतिनिधित्व करेगा। इसके अलावा राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर आयोजित होने वाले मेलों और उत्सवों में भी इस दल को अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन करने का मौका दिया जाएगा।

District level folk dance competition

कार्यक्रम में अतिरिक्त जिला दण्डाधिकारी सिरमौर श्री एल.आर.वर्मा ने बतौर मुख्यातिथि शिरकत करते हुए विजेताओं को सम्मानित किया। इस प्रतियोगिता में जिला सिरमौर के 15 सांस्कृतिक दलों ने भाग लिया । इस अवसर पर मुख्यातिथि महोदय ने कहा कि भाषा एवं संस्कृति विभाग जिला सिरमौर द्वारा ऐसे आयोजनों से जिला की संस्कृति को बढ़ावा मिलता है। और नए दलों को प्रतिभा दिखाने के लिए मंच प्रदान किया जाता है। इस योजन के लिए भाषा एवम संस्कृति विभाग जिला सिरमौर बधाई का पात्र है।
इस प्रतियोगिता में निर्णायक की भूमिका में संगीत के प्राध्यापक डॉ देवराज शर्मा, श्री ओम प्रकाश शर्मा व लोक संस्कृति के संरक्षक श्री कंवर सिंह नेगी जी रहे। मंच संचालन युवा एंकर प्रीति चौहान ने किया । जिला भाषा अधिकारी कांता नेगी ने मुख्य अतिथि का स्वागत किया व स्मृति चिन्ह दे कर सम्मानित किया। उन्होंने निर्णायक मंडल को भी सम्मानित किया तथा उपस्थित सभी लोगो का पधारने पर धन्यवाद दिया।