नाहन: विकसित भारत जिला स्तरीय युवा संसद, 198 छात्रों ने दिखाया उत्साह

नाहन: डॉ. यशवंत सिंह परमार राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय, नाहन में भारत सरकार के विकसित भारत युवा संसद कार्यक्रम के अंतर्गत हिमाचल प्रदेश में सर्वाधिक पंजीकरण सिरमौर जिले के 198 छात्र-छात्राओं का हुआ है। यह जानकारी एनएसएस कार्यक्रम अधिकारी डॉ. पंकज चांडक और नेहरू युवा केंद्र के नोडल पदाधिकारी सुरेंद्र शर्मा ने दी।

प्रतियोगिता की स्क्रीनिंग कमेटी में डॉ. अनूप कुमार, प्रो. देवेंद्र कुमार, प्रो. बी.आर. ठाकुर और प्रो. लक्षिता शामिल रहे, जिन्होंने सभी 198 वीडियो का मूल्यांकन किया। स्क्रीनिंग प्रक्रिया के बाद 114 छात्र-छात्राओं का चयन किया गया।

महाविद्यालय में 20-21 मार्च को जिला स्तरीय युवा संसद प्रतियोगिता आयोजित होगी, जिसमें चयनित प्रतिभागियों को “एक राष्ट्र, एक चुनाव” विषय पर 3 मिनट का भाषण प्रस्तुत करना होगा। इस प्रतियोगिता के अंत में 10 छात्र-छात्राओं का चयन किया जाएगा। इस प्रतियोगिता के लिए 5 सदस्यीय निर्णायक मंडल का गठन किया गया है, जिसमें बुद्धिजीवी वर्ग के विशेषज्ञों को शामिल किया गया है।
चयनित 10 छात्र-छात्राओं को विधानसभा में अपने विचार प्रस्तुत करने का अवसर मिलेगा।

इस अवसर पर महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. प्रेम राज भारद्वाज ने छात्रों को प्रोत्साहित करते हुए कहा कि यह युवा संसद कार्यक्रम उन्हें लोकतांत्रिक प्रणाली को समझने और अपनी अभिव्यक्ति कौशल को निखारने का अवसर प्रदान करेगा।

Photo of author

पंकज जयसवाल

पंकज जयसवाल, हिल्स पोस्ट मीडिया में न्यूज़ रिपोर्टर के तौर पर खबरों को कवर करते हैं। उन्हें पत्रकारिता में करीब 2 वर्षों का अनुभव है। इससे पहले वह समाज सेवी संगठनों से जुड़े रहे हैं और हजारों युवाओं को कंप्यूटर की शिक्षा देने के साथ साथ रोजगार दिलवाने में महत्वपूर्ण भूमिका अदा की है।