कुल्लू : आज जिला टेबल टेनिस संघ के तत्वावधान में जिला स्तरीय टेबल टेनिस प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। यह प्रतियोगिता ढालपुर स्थित जिला युवा सेवा एवं खेल विभाग के टेबल टेनिस हॉल में संपन्न हुई।
इस आयोजन में विभिन्न आयु वर्गों के लगभग 40 खिलाड़ियों ने भाग लिया, जिनमें 13, 15, 17, 19 आयु वर्गों के अलावा पुरुष वर्ग भी शामिल था। प्रतियोगिता में मुख्य अतिथि के रूप में कांगड़ा केंद्रीय सहकारी बैंक समिति के शाखा प्रबंधक अमर सिंह डोगरा उपस्थित रहे। साथ ही, जिला टेबल टेनिस संघ के सदस्य कमलदीप सिंह गिल और युवा सेवा एवं खेल विभाग के टेबल टेनिस प्रशिक्षक संजय शुक्ला ने भी अपनी उपस्थिति से खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन किया।
प्रतियोगिता में 13 वर्ष के लड़कों के वर्ग में धनंजय विजेता और विराज उपविजेता बने। 15 वर्ष के वर्ग में कुशाग्र ने विजेता और कृष्णव ने उपविजेता का स्थान प्राप्त किया। 17 वर्ष के लड़कों के वर्ग में शिवांश ने विजेता और आदित्य ने उपविजेता का खिताब जीता। पुरुष वर्ग में हिमांश गिल विजेता और जनदीप बंगा उपविजेता बने।
इस प्रतियोगिता ने युवा खिलाड़ियों को अपनी प्रतिभा प्रदर्शित करने का एक महत्वपूर्ण मंच प्रदान किया। मुख्य अतिथियों ने खेल के महत्व पर प्रकाश डालते हुए खिलाड़ियों के प्रदर्शन की सराहना की। यह आयोजन जिला टेबल टेनिस संघ और युवा सेवा एवं खेल विभाग के सहयोग से सफलतापूर्वक संपन्न हुआ।