नाहन : ऐतिहासिक चौगान मैदान में आयोजित चार दिवसीय ऑल इंडिया मदन पाल सोलंकी मेमोरियल फुटबॉल टूर्नामेंट का समापन बेहद शानदार रहा। फाइनल मुकाबले में देहरादून की दून वैली फुटबॉल टीम ने सपाली विला फुटबॉल एकेडमी जालंधर को 2-1 से हराकर विजेता का खिताब अपने नाम किया। पहले हाफ में दोनों टीमें 1-1 की बराबरी पर थीं। जालंधर की टीम ने मैच का पहला गोल कर बढ़त बनाई, लेकिन देहरादून ने तुरंत पलटवार करते हुए स्कोर को बराबर कर दिया। दूसरे हाफ में देहरादून की टीम ने एक और शानदार गोल करते हुए 2-1 से मैच जीत लिया। इस जीत के साथ देहरादून की टीम ने मदनपाल सोलंकी मेमोरियल ट्रॉफी पर कब्जा किया। पूरे टूर्नामेंट के दौरान देहरादून की टीम ने बेहतरीन रणनीति, अनुशासन और टीम वर्क का प्रदर्शन किया। जालंधर की टीम ने भी शानदार खेल दिखाया, लेकिन निर्णायक क्षणों में देहरादून ने बढ़त बनाकर विजेता का गौरव हासिल किया।
समापन समारोह के मुख्य अतिथि हिमाचल प्रदेश के उद्योग, संसदीय मामले, श्रम एवं रोजगार मंत्री हर्षवर्धन चौहान ने विजेता टीम को 51,000 रुपये और उपविजेता टीम को 31,000 रुपये के नकद पुरस्कार और ट्रॉफी देकर सम्मानित किया। इस अवसर पर उन्होंने फुटबॉल क्लब नाहन को 1 लाख रुपये देने की घोषणा भी की। उन्होंने नाहन के चौगान मैदान में फुटबॉल की पुरानी परंपराओं का उल्लेख करते हुए कहा कि समय के साथ फुटबॉल का स्थान क्रिकेट ने ले लिया है, लेकिन ऐसे आयोजनों से इस खेल को फिर से लोकप्रिय बनाने में मदद मिलेगी।
मंत्री हर्षवर्धन चौहान ने सिरमौर जिले की खेल प्रतिभाओं का विशेष उल्लेख करते हुए बताया कि नाहन से 60 से अधिक खिलाड़ियों ने राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर अपनी पहचान बनाई है। उन्होंने विशेष रूप से भूपेंद्र रावत का जिक्र किया, जिन्होंने भारत का नेतृत्व कर प्रदेश और देश का नाम रोशन किया है। मंत्री ने कहा कि फुटबॉल एक तेज खेल है, जो खिलाड़ियों को शारीरिक और मानसिक रूप से फिट रखता है, और इसे युवा अपने करियर के रूप में भी देख सकते हैं। इस अवसर पर उद्योग मंत्री ने फुटबाल क्लब नाहन को एक लाख रुपये देने की घोषणा की।
इस अवसर पर नाहन विधानसभा क्षेत्र के विधायक अजय सोलंकी, आयोजन समिति के अध्यक्ष शिवराज शर्मा, महासचिव नरेंद्र थापा और एसडीएम नाहन राजीव सांख्यान, सचिव हिमाचल कांग्रेस रूपेन्द्र ठाकुर, मंडल अध्यक्ष नाहन ज्ञान चौधरी, मण्डल अध्यक्ष शिलाई सीता राम शर्मा, नरेन्द्र तोमर अध्यक्ष रोड सैफटी क्लब तथा मदन सुर्यवंशी मीडिया प्रभारी सिरमौर कांग्रेस उपस्थित थे। विधायक अजय सोलंकी ने मुख्य अतिथि का स्वागत किया और उनके योगदान के लिए धन्यवाद दिया।
चार दिनों तक चले इस टूर्नामेंट ने न केवल खेल के प्रति उत्साह बढ़ाया, बल्कि क्षेत्रीय खिलाड़ियों को अपनी प्रतिभा दिखाने का एक बड़ा मंच भी प्रदान किया।