नाहन : शिलाई विधानसभा के कफोटा ब्लॉक में बाबा साहब भीमराव अंबेडकर जयंती मनाई गई। सर्वप्रथम सभी लोगों ने बाबा साहेब के चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित कर संविधान निर्माता एवं अग्रणी राष्ट्र निर्माता को अपने श्रद्धासुमन अर्पित किए। इस कार्यक्रम में दर्जनों लोगों ने हिस्सा लिया और बाबा साहब के विचारों को जन-जन तक पहुंचाने का संकल्प लिया। कार्यक्रम में स्थानीय लोगों ने न केवल बाबा साहब के योगदान को याद किया, बल्कि वर्तमान सामाजिक चुनौतियों पर भी विचार-विमर्श किया।
इस जयंती समारोह में कफोटा के समाजसेवी दौलत राम चौहान ने मुख्य रूप से भाग लिया। उनके साथ सुरेंद्र धर्मा, छात्र नेता शिशुपाल, सुनील दत्त, बबलू चौहान, बाबू राम, मित्र सिंह, प्रताप सिंह, कृष्ण सिंह सहित कई अन्य गणमान्य लोग उपस्थित रहे। सभी ने एक स्वर में बाबा साहब के विचारों को गांव-गांव तक ले जाने और समाज में समानता व न्याय स्थापित करने की प्रतिबद्धता जताई।

कार्यक्रम के दौरान बाबा साहब भीमराव अंबेडकर के विचारों पर विस्तार से चर्चा की गई। वक्ताओं ने उनके शिक्षा, समानता और सामाजिक न्याय के सिद्धांतों को लोगों तक पहुंचाने पर जोर दिया। उन्होंने कहा कि बाबा साहब का सपना एक ऐसे समाज का था, जहां कोई भेदभाव न हो और हर व्यक्ति को सम्मान के साथ जीने का अधिकार हो।
इस अवसर पर उपस्थित लोगों ने इस बात पर गहरी चिंता जताई कि आज भी बहुजन समाज के साथ जुल्म और अत्याचार हो रहे हैं। वक्ताओं ने कहा कि कुछ लोग बाबा साहब और बहुजन समाज के नाम पर केवल राजनीति कर रहे हैं, जिससे समाज के कमजोर वर्गों को उनके अधिकारों से वंचित रखा जा रहा है। उन्होंने जोर देकर कहा कि समाज को जागरूक करने और बाबा साहब के विचारों को हर गांव तक पहुंचाने की जरूरत है ताकि लोग अपने अधिकारों के प्रति सजग हो सकें।
कार्यक्रम के अंत में सभी ने संकल्प लिया कि वे बाबा साहब के विचारों को न केवल अपनाएंगे, बल्कि इसे समाज के हर कोने तक पहुंचाएंगे। विशेष रूप से बहुजन समाज को उनके अधिकारों और कर्तव्यों के प्रति जागरूक करने पर बल दिया गया।