हिमाचल प्रदेश सचिवालय में सिरमौर मंच द्वारा डॉ. परमार की जयंती को हर्षोल्लास से मनाया गया

शिमला : हिमाचल प्रदेश सचिवालय में सिरमौर मंच द्वारा हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी डॉ. परमार जी की जयंती को हर्षोल्लास से मनाया गया जिसकी अध्यक्षता अतिरिक्त सचिव (विधि) हिमाचल प्रदेश सरकार एवं सिरमौर मंच के अध्यक्ष राजेन्द्र तोमर द्वारा की गई। उन्होंने डॉ. परमार द्वारा हिमाचल के गठन तथा प्रदेश के प्रति उनकी सोच के बारे में प्रकाश डाला।

आयोजन की शुरुआत राष्ट्रीय गान के साथ की गई तदोपरांत प्रतिमा शर्मा एवं सुभाष भारद्वाज द्वारा डॉ. परमार जी के जीवनकाल के बारे में सम्बोधन किया गया। सिरमौर मंच द्वारा विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आगाज कर सिरमौरी संस्कृति से सभी सदस्यों का मनोरंजन किया गया। मंच संचालन महासचिव एवं उप सचिव, हिमाचल प्रदेश सरकार नीरज वर्मा, द्वारा किया गया।

dr parmar jayanti shimla

समारोह में पवन तोमर, नरवीर सिंह, जितेन्द्र सिंह, कमल शर्मा, गीता शर्मा द्वारा हिन्दी गाने प्रस्तुत किये गए । पहाड़ी संस्कृति की प्रस्तुति रामपाल शर्मा एवं जगत सिंह तथा गांव द्राबिल शिलाई के लोक कलाकारों ने रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत करके दिए। रोहित पुंडीर द्वारा हास्य प्रस्तुति से सबको मंत्रमुग्ध कर दिया।

इस अवसर पर जगमेश कंवर, रवीन्द्र ठाकुर, संजय राणा, विरेन्द्र शर्मा, वन्दना, निता राम शर्मा, दिनेश, सविता थापा, प्रमिला, शमशेर चौहान तथा मंच के लगभग 100 से अधिक सदस्य उपस्थित रहे ।