डॉ. राजीव बिंदल का कांग्रेस सरकार पर हमला, दो साल के जश्न को बताया जनता के घावों पर नमक

Photo of author

By पंकज जयसवाल

नाहन : भाजपा प्रदेश अध्यक्ष डॉ. राजीव बिंदल ने हिमाचल प्रदेश में कांग्रेस सरकार के दो साल पूरे होने के उपलक्ष्य में आयोजित जश्न पर कड़ी प्रतिक्रिया व्यक्त की है। उन्होंने इसे जनता के साथ छलावा और सरकारी धन का दुरुपयोग करार दिया। डॉ. बिंदल ने नाहन में आयोजित एक प्रेस वार्ता में कांग्रेस सरकार की नीतियों, वादाखिलाफी, और समारोह में झलके मतभेदों पर विस्तार से बात की।

डॉ. बिंदल ने आरोप लगाया कि कांग्रेस सरकार का यह जश्न सरकारी पैसों पर मनाया गया, जबकि प्रदेश की जनता आर्थिक तंगी और महंगाई से जूझ रही है। उन्होंने कहा कि सरकार ने इस आयोजन के जरिए जनता के घावों पर नमक छिड़कने का काम किया है। यह जश्न प्रदेश के विकास या जनता को राहत देने के बजाय केवल सरकार के अस्तित्व को दिखाने का प्रयास था।

rajeev binal

उन्होंने कहा कि जश्न में कांग्रेस नेताओं ने महिलाओं, युवाओं और किसानों से किए गए वादों पर कोई चर्चा नहीं की। चुनावों में महिलाओं को ₹1,500 प्रति माह देने का वादा किया गया था, युवाओं को रोजगार देने की बात कही गई थी, और किसानों के लिए सुविधाएं बढ़ाने की बात हुई थी। लेकिन इन सभी वादों पर सरकार विफल रही है।

--- Demo ---

डॉ. बिंदल ने कहा कि समारोह के दौरान सरकार और कांग्रेस संगठन के बीच गहरे मतभेद खुलकर सामने आ गए। उन्होंने आरोप लगाया कि कांग्रेस नेताओं के भाषणों में कुंठा और निराशा साफ झलक रही थी। यह दिखाता है कि सरकार और संगठन के बीच तालमेल की कमी है।

भाजपा नेता ने कहा कि यह दुर्भाग्यपूर्ण है कि कांग्रेस सरकार जनता के असली मुद्दों जैसे कि बेरोजगारी, महंगाई, और किसानों की समस्याओं को हल करने के बजाय जश्न मनाने में व्यस्त है। उन्होंने यह भी कहा कि जनता ने कांग्रेस को विकास और राहत की उम्मीद में वोट दिया था, लेकिन सरकार ने केवल दिखावे का सहारा लिया है।

डॉ. बिंदल ने कहा कि जश्न के दौरान कांग्रेस नेता मंच पर केवल सफाई देने और अपनी नाकामी छिपाने की कोशिश करते रहे। जनता को राहत देने के बजाय, सरकार ने समारोह को अपनी उपलब्धियों का दिखावा बनाने की कोशिश की, जो कहीं दिखती ही नहीं।

Photo of author

पंकज जयसवाल

पंकज जयसवाल, हिल्स पोस्ट मीडिया में न्यूज़ रिपोर्टर के तौर पर खबरों को कवर करते हैं। उन्हें पत्रकारिता में करीब 2 वर्षों का अनुभव है। इससे पहले वह समाज सेवी संगठनों से जुड़े रहे हैं और हजारों युवाओं को कंप्यूटर की शिक्षा देने के साथ साथ रोजगार दिलवाने में महत्वपूर्ण भूमिका अदा की है।