नाहन: चालक-परिचालक संघ का अल्टीमेटम, बुधवार सुबह 11 बजे तक मांगें न मानीं तो चक्का जाम

नाहन : हिमाचल पथ परिवहन निगम (एचआरटीसी) के चालक-परिचालक संघ ने ओवरटाइम में की गई कटौती और मनमानी ड्यूटी व्यवस्था के खिलाफ कड़ा रुख अपनाया है। अपनी मांगों को लेकर संघ ने एचआरटीसी कर्मशाला नाहन में जमकर नारेबाजी की और क्षेत्रीय प्रबंधक (आरएम) को ज्ञापन सौंपा। संघ ने चेतावनी दी है कि यदि मंगलवार सुबह 11 बजे तक उचित कार्रवाई नहीं हुई तो वे चक्का जाम करने के लिए बाध्य होंगे।

चालक-परिचालक संघ ने सोमवार को करीब चार घंटे तक लंबी चर्चा के बाद क्षेत्रीय प्रबंधक को मांग पत्र सौंपा। संघ ने ओवरटाइम में की गई कटौती को लेकर कड़ा विरोध जताया और मांग की कि इसे तुरंत दुरुस्त किया जाए।

चालक यूनियन के राज्य अध्यक्ष मानसिंह ठाकुर ने कहा कि नाहन डिपो के अड्डा प्रभारी द्वारा बस चालक-परिचालकों के ओवरटाइम रिकॉर्ड में की गई कटौती के कारण कर्मचारियों को लाखों रुपये का नुकसान उठाना पड़ रहा है। उन्होंने आरोप लगाया कि अड्डा प्रभारी द्वारा मनमाने तरीके से ड्यूटी लगाई जा रही है, जिससे कर्मचारियों में रोष है। संघ ने अड्डा प्रभारी को हटाने की भी मांग की है।

संघ ने इन मुद्दों को लेकर क्षेत्रीय प्रबंधक को ज्ञापन सौंपते हुए 11 बजे तक कार्रवाई की मांग की है। यूनियन ने चेतावनी दी है कि यदि निर्धारित समय के भीतर कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया, तो वे “काम छोड़ो आंदोलन” करेंगे।

वहीं, क्षेत्रीय प्रबंधक अंशित शर्मा ने बताया कि चालक-परिचालक यूनियन के पदाधिकारियों ने उनसे मुलाकात की और मांग पत्र सौंपा, जिसमें ओवरटाइम का मुद्दा मुख्य रूप से उठाया गया है। उन्होंने कहा कि इस मामले की जांच के लिए एक कमेटी गठित की जाएगी, जो अपनी रिपोर्ट हाई कमांड को सौंपेगी। इसके आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।

अब देखना यह होगा कि प्रशासन चालक-परिचालक संघ की मांगों पर क्या कदम उठाता है या कल से नाहन में चक्का जाम जैसी स्थिति उत्पन्न होती है।

Photo of author

पंकज जयसवाल

पंकज जयसवाल, हिल्स पोस्ट मीडिया में न्यूज़ रिपोर्टर के तौर पर खबरों को कवर करते हैं। उन्हें पत्रकारिता में करीब 2 वर्षों का अनुभव है। इससे पहले वह समाज सेवी संगठनों से जुड़े रहे हैं और हजारों युवाओं को कंप्यूटर की शिक्षा देने के साथ साथ रोजगार दिलवाने में महत्वपूर्ण भूमिका अदा की है।