मंडी में ड्राइविंग टेस्ट 5 व 23 जुलाई को

मंडी : वाहन पंजीयन व अनुज्ञापन अधिकारी एवं एसडीएम सदर मंडी रुपिन्द्र कौर ने आज यहां बताया कि वाहन पंजीयन एवं अनुज्ञापन (एसडीएम) कार्यालय सदर मंडी के अंतर्गत 5 व 23 जुलाई को छोटा पड्डल मैदान में ड्राइविंग लाइसेंस टेस्ट लिए जाएंगे।

उन्होंने बताया कि सभी अभ्यर्थी ड्राइविंग टेस्ट के लिए अपने फार्म फोटो सहित पूर्ण रूप से भरकर फाइल के साथ लाना सुनिश्चित बनाएं। बिना फोटो, बिना फाईल  तथा अधूरे फार्म स्वीकार नहीं किये जायेंगे।

ड्राइविंग टेस्ट

उन्होंने बताया कि 5 जुलाई को होने वाले ड्राइविंग टेस्ट के लिए पहली जुलाई, 2025 से जबकि 23 जुलाई को होने वाले टेस्ट के लिए 16 जुलाई सुबह 11.30 बजे से परिवहन डॉट जीओवी डॉट आईएन के माध्यम से स्लॉट बुक किए जा सकते हैं ।

Photo of author

पंकज जयसवाल

पंकज जयसवाल, हिल्स पोस्ट मीडिया में न्यूज़ रिपोर्टर के तौर पर खबरों को कवर करते हैं। उन्हें पत्रकारिता में करीब 2 वर्षों का अनुभव है। इससे पहले वह समाज सेवी संगठनों से जुड़े रहे हैं और हजारों युवाओं को कंप्यूटर की शिक्षा देने के साथ साथ रोजगार दिलवाने में महत्वपूर्ण भूमिका अदा की है।