सिरमौर: गिरीनगर में पकड़ा गया नशा तस्कर, भारी मात्रा में नशीले कैप्सूल बरामद

नाहन : जिला सिरमौर पुलिस द्वारा नशा तस्करों के विरुद्ध छेड़े गए अभियान के तहत एक और बड़ी सफलता हासिल की गई है। पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर कार्रवाई करते हुए गिरीनगर क्षेत्र के पड़दूनी गांव से एक व्यक्ति को भारी मात्रा में नशीले कैप्सूल और टैबलेट्स के साथ गिरफ्तार किया है।

पुलिस टीम गश्त व खुफिया जानकारी एकत्र करने के लिए रवाना हुई थी, तभी एक विश्वसनीय सूचना मिली कि धनवीर सिंह, पुत्र स्व. राम सिंह, निवासी गांव पड़दूनी, डाकघर गिरीनगर, तहसील पांवटा साहिब, अपने रिहायशी मकान में नशीले पदार्थों का अवैध धंधा कर रहा है।

गिरीनगर में पकड़ा गया

सूचना की पुष्टि होते ही पुलिस टीम ने तत्परता से कार्रवाई करते हुए आरोपी के घर पर दबिश दी। तलाशी के दौरान एक कैरी बैग में 2500 कैप्सूल ADL SPASMED (Tramadol Salt) बरामद किए गए, जिनका कुल वजन 1.439 किलोग्राम था। इसके अतिरिक्त, Alprazolam Tablets I.P. 0.5 mg की 10 स्ट्रिप्स (कुल 40 टैबलेट्स) भी एक अन्य पॉलिथीन पाउच से बरामद हुईं।

पुलिस ने आरोपी के विरुद्ध ND&PS एक्ट के तहत मामला पुलिस थाना माजरा में दर्ज किया है। आरोपी को नियमानुसार गिरफ्तार कर लिया गया है और उसे अदालत में पेश कर पुलिस हिरासत में रिमांड प्राप्त किया जा रहा है।

पुलिस अधीक्षक निश्चित सिंह नेगी ने कहा है कि जिले में नशा तस्करों के खिलाफ अभियान लगातार जारी रहेगा और किसी भी कीमत पर ऐसे अवैध कार्यों को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।

Photo of author

पंकज जयसवाल

पंकज जयसवाल, हिल्स पोस्ट मीडिया में न्यूज़ रिपोर्टर के तौर पर खबरों को कवर करते हैं। उन्हें पत्रकारिता में करीब 2 वर्षों का अनुभव है। इससे पहले वह समाज सेवी संगठनों से जुड़े रहे हैं और हजारों युवाओं को कंप्यूटर की शिक्षा देने के साथ साथ रोजगार दिलवाने में महत्वपूर्ण भूमिका अदा की है।