नाहन : आज जिला सिरमौर के उपमंडल पांवटा साहिब में पुलिस की टीम ने एक गुप्त सूचना के आधार पर चरस की तस्करी के प्रयास को विफल किया। पुलिस ने स्कूटी नंबर UK07BZ-8077 को रोककर तलाशी ली, जिसमें से 732 ग्राम चरस बरामद हुई।
इस घटना में आरोपी कमल बहादुर, पुत्र हरि बहादुर, निवासी त्यूणी, जिला देहरादून, उत्तराखंड शामिल है। पुलिस को गुप्त सूत्रों से जानकारी मिली थी कि आरोपी स्कूटी पर सवार होकर चरस की खेप लेकर आ रहा है। सूचना के आधार पर कार्रवाई करते हुए, पुलिस ने आरोपी को पांवटा साहिब के पुरुवाला क्षेत्र में रोका। स्कूटी की तलाशी के दौरान पुलिस ने 732 ग्राम चरस बरामद की।
इस मामले में आरोपी के खिलाफ ND&PS (Narcotic Drugs and Psychotropic Substances) Act के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है। पुलिस ने मौके से आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। मामले की पुष्टि आईपीएस अधिकारी एवं एसडीपीओ अदिति सिंह ने की है। उन्होंने बताया कि मामले में आगामी कार्रवाई जारी है और यह पता लगाया जा रहा है कि आरोपी किसी बड़े तस्करी नेटवर्क का हिस्सा तो नहीं है।